50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज के साथ आ रहा Poco का नया बजट फोन
Xiaomi का सब-ब्रांड पोको जल्द एक नया बजट फोन Poco C75 लाने की तैयारी कर रहा है। पॉपुलर टिपस्टर सुधांशु अंबोरे के अनुसार, POCO आने वाले हफ्तों में ग्लोबल मार्केट में C75 की घोषणा करेगा। फोन 50MP कैमरा और 5160mAh की बैटरी होगी:
Xiaomi का सब-ब्रांड पोको जल्द एक नया बजट फोन Poco C75 लाने की तैयारी कर रहा है। अब एफसीसी सर्टिफिकेशन के बाद जल्द ही फोन के लॉन्च होने का संकेत भी मिल गया है। पोको के नए फोन आकर्षक कलर ऑप्शन में आने वाला हैं जिसका खुलासा रेंडर्स से हुआ है। पॉपुलर टिपस्टर सुधांशु अंबोरे के अनुसार, POCO आने वाले हफ्तों में ग्लोबल मार्केट में C75 की घोषणा करेगा। यह हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 14C जैसे डिज़ाइन और फीचर्स के साथ आ सकता है।
POCO C75 के रेंडर और स्पेसिफिकेशन
रेंडरर्स से पता चलता है कि POCO C75 को तीन अलग-अलग कलर काला, सोना और हरे कलर में आएगा। फोन डुअल-टोन फ़िनिश के साथ आएगा। कैमरा चार कटआउट के साथ गोल है। एक में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, दूसरे में 0.08MP का लेंस है, और तीसरे में LED फ्लैश है। आखिरी कटआउट केवल सजावटी है।
फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट और बेज़ेल्स के साथ 6.88-इंच HD+ LCD टचस्क्रीन है। यू-टाइप के नॉच में 13MP का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इस फोन को संभवतः 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
पोको C75 में पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कांटेक्टलेस पेमेंट के लिए एनएफसी और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक होने की उम्मीद है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,160mAh है, जो एक बजट डिवाइस को अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी, फोन 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पोको C65 की तुलना में, C75 हाई रिफ्रेश रेट के साथ बड़ी डिस्प्ले, फ्रंट-फेसिंग कैमरा और बड़ी बैटरी है। डिवाइस पिछले साल के मॉडल के समान SoC का उपयोग करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।