मौका! 500 रुपये से सस्ते रीचार्ज में मिल रहा है बोनस डाटा, 75 दिनों की वैलिडिटी
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से 500 रुपये से कम कीमत वाले एक प्लान में बोनस डाटा ऑफर किया जा रहा है। अगर यूजर्स BSNL SelfCare ऐप से रीचार्ज करते हैं तभी यह फायदा मिलेगा।
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में भले ही BSNL का यूजरबेस कम हो लेकिन कंपनी बाकी विकल्पों के मुकाबले कम कीमत पर बेहतर बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। खासकर जुलाई महीने में बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के प्लान महंगे होने के बाद यूजर्स ने BSNL को सस्ता और बेहतर विकल्प माना है। अब कंपनी ने 500 रुपये से कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान के साथ बोनस डाटा देने का फैसला किया है। इसका फायदा देश के सभी सर्कल्स में सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है।
BSNL के 500 रुपये से सस्ते प्लान में मिड-टर्म वैलिडिटी मिलती है और एक बार रीचार्ज करने के बाद पूरे 75 दिनों के लिए छुट्टी हो जाती है। हालांकि, बोनस डाटा पाने के लिए एक शर्त है और सब्सक्राइबर्स को BSNL SelfCare ऐप की मदद से रीचार्ज करना होगा। अगर आप किसी और ऐप या फिर वेब पोर्ट की मदद से रीचार्ज कर सकते हैं तो प्लान के बाकी बेनिफिट्स तो मिलेंगे लेकिन बोनस डाटा नहीं मिलेगा।
बोनस डाटा ऑफर करने वाला BSNL प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने 499 रुपये कीमत वाले प्लान के साथ रीचार्ज करने पर 75 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। यूजर्स को इस प्लान में 2GB डेली डाटा और रोज 100 SMS मिलते हैं। साथ ही पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है। एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर BSNL Tunes और Gameium Premium का फायदा मिलता है।
आसानी से समझें तो इस प्लान में कुल 150GB डाटा मिलता है और लंबी वैलिडिटी का फायदा दिया जा रहा है। हालांकि, अगर यूजर्स BSNL Selfcare ऐप की मदद से रीचार्ज करें तो 3GB बोनस डाटा दिया जा रहा है और कुल 153GB डाटा मिलेगा।
इस प्लान पर भी मिल रहा है डिस्काउंट
लिमिटेड पीरियड दिवाली ऑफर के चलते कंपनी 1,999 रुपये कीमत वाले प्लान पर 100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस प्लान से अब 1,899 रुपये में रीचार्ज किया जा सकता है। BSNL ने हाल ही में 4G रोलआउट किया है जिससे इसके नेटवर्क पर बेहतर स्पीड का फायदा लाखों यूजर्स को दिया जा रहा है। कंपनी के बाकी प्लान्स भी अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले सस्ते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।