आ रहा है धांसू कैमरा वाला Pixel 9a, लॉन्च से पहले दिखे डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल
गूगल अपने पिक्सल लाइनअप में जल्द एक और नया अफॉर्डेबल डिवाइस Pixel 9a लॉन्च करने वाला है। इस डिवाइस के डिजाइन और कैमरा रेंडर्स लीक हुए हैं और इसमें अन्य मॉडल्स के मुकाबले छोटा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।
गूगल की पावरफुल Google Pixel 9 सीरीज के फीचर्स अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर ऑफर करने के लिए जल्द Pixel 9a को मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस डिवाइस से जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे थे और अब इसके डिजाइन और रेंडर्स लीक हुए हैं। सामने आया है कि नए Pixel 9a का कैमरा मॉड्यूल पिछले मॉडल्स और मौजूदा फ्लैगशिप Pixel 9 सीरीज के मुकाबले अलग और छोटा हो सकता है।
OnLeaks ने Android Authority के साथ कोलैबरेशन में नए डिजाइन लीक्स शेयर किए हैं और इनमें नए Pixel 9a का लुक दिखा है। लाइनअप के बाकी डिवाइजेस के मुकाबले इसका कैमरा मॉड्यूल छोटा दिख रहा है। नए अफॉर्डेबल डिवाइस में कैमरा रीडिजाइन सबसे बड़ा बदलाव दिख रहा है। नए लुक के साथ कम कीमत पर प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट्स को फोन में शामिल किया जा सकता है।
मिलेगा पिल शेप का कैमरा आईलैंड
लीक्स की मानें तो Pixel 9a के बैक पैनल पर कैमरा सेंसर पिल-शेप वाले कैमरा आईलैंड में मिलेंगे। इस कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर रिंग दिया जाएगा। कैमरा मॉड्यूल के बंप के अलावा बाकी पूरा डिवाइस फ्लैट होगा और इसमें स्लैब जैसा डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा नए डिवाइस के डिस्प्ले में मोटे बेजल्स दिख रहे हैं। हो सकता है कि कुछ यूजर्स को बेजल्स खराब लगें लेकिन अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर कुछ समझौते तो करने ही होंगे।
Android 15 के साथ आएगा नया फोन
Pixel 9a पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे Android 15 के साथ लॉन्च किया जाएगा। अब तक Android 15 का स्टेबल अपडेट रोलआउट नहीं किया गया है लेकिन इसके 15 अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है। इसके अलावा Pixel 8a की तरह ही Pixel 9a को भी सात साल तक अपडेट्स मिलते रहेंगे। ऐसे में फोन कम से कम फीचर्स के मामले में सालों-साल पुराना नहीं होगा।
साथ ही संकेत मिले हैं कि Pixel 9a आखिरी ऐसा पिक्सल फोन होगा, जिसमें सैमसंग का डिजाइन किया हुआ प्रोसेसर मिलेगा। इसके बाद Pixel 10 से गूगल खुद का TSMC की ओर से डिजाइन किया गया कस्टम-मेड प्रोसेसर देगा। बाकी स्पेसिफिकेशंस Pixel 8a से मिलते-जुलते हो सकते हैं। इसके अलावा Pixel 9 लाइनअप के भी कुछ फीचर्स डिवाइस का हिस्सा बन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।