Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़pib fact check has warned users of fake whatsapp message claiming ebola virus in cold drink

कोल्ड ड्रिंक में वायरस वाले WhatsApp मेसेज से मचा हड़कंप, सरकार ने जारी की वॉर्निंग, टेंशन में यूजर

वॉट्सऐप मेसेज में यूजर्स से कहा जा रहा है कि वे कोल्ड ड्रिंक न पिएं क्योंकि उसमें Ebola वायरस है। मेसेज में हैदराबाद पुलिस का जिक्र करते हुए इस जानकारी को पूरे देश में फॉरवर्ड करने के लिए कहा जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 10:26 AM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) पर आने वाले एक फेक मेसेज को लेकर सरकार ने वॉर्निंग जारी की है। मेसेज में यूजर्स से कहा जा रहा है कि वे कोल्ड ड्रिंक न पिएं क्योंकि उसमें Ebola वायरस है। मेसेज में दावा किया गया है कि इसे भारत सरकार की तरफ से भेजा जा रहा है। तेजी से सर्कुलेट हो रहे इस मेसेज को PIB Fact Check ने फेक बताया और यूजर्स को इस पर यकीन न करने की सलाह दी है। PIB ने X पोस्ट करके कहा कि Ministry of Health and Family Welfare ने यूजर्स के लिए कोल्ड ड्रिंक न पीने की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। 

फेक मेसेज में हैदराबाद पुलिस का जिक्र करते हुए इस जानकारी को पूरे भारत में फॉरवर्ड करने के लिए कहा जा रहा है। फेक मेसेज के अनुसार माजा, कोका कोला, 7अप, पेप्सी जैसे सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के एक वर्कर ने इनमें ईबोला वायरस से इंफेक्टेड ब्लड मिला दिया है। इतना ही नहीं, इस मेसेज में यह भी कहा गया है कि सॉफ्ट ड्रिंक में वायरस वाली रिपोर्ट एक टीवी चैनल भी दिखाई गई थी।

फेक वॉट्सऐप मेसेज से ऐसे रहें सेफ

1- सबसे पहले जरूरी है कि आप सेंडर को वेरिफाइ करें। इसके लिए आप सेंडर की प्रोफाइल और कॉन्टैक्ट डीटेल्स को चेक कर सकते हैं।

2- मेसेज में आने वाले किसी भी लिंक को क्लिक न करें। कई बार ऐसे लिंक दिखने में असली जैसे लगते हैं, लेकिन इन पर क्लिक करने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

3- वॉट्सऐप पर किसी भी अनजान सेंडर के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड डीटेल या पासवर्ड शेयर न करें।

4- अगर आपको वॉट्सऐप पर कोई भी फेक मेसेज रिसीव होता है, तो तुरंत इसे रिपोर्ट करें और संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दें।

5- हमेशा अपने वॉट्सऐप को अपडेट रखें। सिक्योरिटी से जुड़े किसी भी खतरे को फिक्स करने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर अपडेट रोलआउट करता रहा है। इसे जरूर चेक करते रहा करें।

ये भी पढ़ें:कर्व्ड डिस्प्ले वाला नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh से ज्यादा की बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें