Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Philips launches four new earbuds and a headphone in India on affordable price point

चार नए TWS इयरबड्स लाया Philips, कम कीमत में धांसू फीचर्स और बड़ी बैटरी

टेक कंपनी Philips ने भारतीय मार्केट में अपनी नई ऑडियो वियरेबल रेंज लॉन्च कर दी है। नए इयरबड्स अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर पेश किए गए हैं और इनके अलावा एक हेडफोन भी लॉन्च हुआ है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 02:01 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय ऑडियो ब्रैंड Philips ने भारतीय मार्केट में अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज पेश कर दी है और नए TWS इयरबड्स के अलावा हेडफोन भी लॉन्च किए हैं। नए लाइनअप में चार ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स और एक ऑन-इयर हेडफोन शामिल है। इन डिवाइसेज को अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी डिलीवर करने के लिए डिजाइन किया गया है।

कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ Philips TAT1108

ब्रैंड ने इन इयरबड्स की कीमत 3,599 रुपये रखी है और इनमें 6mm डायनमिक ड्राइवर्स मिलते हैं। इन इयरबड्स के साथ बैलेंस्ड ऑडियो परफॉर्मेंस मिलती है और अच्छी कॉल क्वॉलिटी के लिए इनमें AI पावर्ड माइक्रोफोन दिए गए हैं। इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं और इनसे फुल चार्ज होने पर 15 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। यह ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर में आया है।

ये भी पढ़ें:₹2000 से कम में खरीदने हैं बेस्ट क्वॉलिटी वाले इयरबड्स, इनमें से चुनें

Philips TAT1179 में नॉइस कैंसिलेशन फीचर

खास इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) फीचर के साथ आने वाले इस मॉडल की कीमत 3,099 रुपये रखी गई है। इसके अलावा इयरबड्स से 45 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है। इनमें IPX4 रेटिंग और 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इयरबड्स में चार माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जिससे अच्छा कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। यह चार कलर ऑप्शंस- डीप ब्लैक, ब्राइट वाइट, रेड महोगनी और बेलुगा समर में आया है।

बास-फोकस्ड साउंड वाले Philips TAT1209

अगर आप उनमें से हैं, जिन्हें हैवी-बास वाला म्यूजिक पसंद है तो ये इयरबड्स आपको जरूर पसंद आएंगे। इनकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इनमें डायनमिक बास बूस्ट फीचर के साथ 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इन्हें फुल चार्ज करने पर 18 घंटे तक का प्लेटाइम मिल सकता है। इनमें कस्टमाइजेबल सिलिकॉन इयरटिप्स मिलते हैं और टच कंट्रोल्स के अलावा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Motorola फोन ₹15 हजार से कम में, बड़ी छूट

दमदार बैटरी वाले Philips TAT1169

ग्राहक इन इयरबड्स को 2,399 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं और इनसे 55 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। इनमें 12mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और AI पावर्ड ENC के साथ क्लियर वॉइस कॉलिंग का फायदा मिल जाता है। इनमें 60ms लो-लेटेंसी के अलावा IPX4 वाटर रेसिस्टेंस मिलता है। यह डीप ब्लैक, सन आयरन और रियल टील शैंपेन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

Philips TAH4209 On-Ear हेडफोन्स

नए वायरलेस हेडफोन्स को भारतीय मार्केट में 4,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इनमें कंफर्टेबल इयर कुशंस और एडजस्टेबल हेडबैंक के साथ बेहतरीन कंफर्ट मिलता है। इनमें 32mm नियोडायमियम ड्राइवर्स के साथ डायनमिक साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इससे 55 घंटे तक का प्लेटाइम मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें