लॉकेट की तरह गले में पहन सकते हैं यह अनोखी स्मार्टवॉच, कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले भी
टेक ब्रैंड itel की ओर से भारतीय मार्केट में एक बेहद अनोखी स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है और इसमें बड़ा गोल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस वियरेबल को पेडेंट या लॉकेट की तरह गले में भी पहना जा सकता है।
देसी टेक ब्रैंड itel की ओर से भारतीय मार्केट में एक बेहद खास 2-इन-1 स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है। कंपनी इसे Unicorn नाम से लेकर आई है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस वॉच की सबसे खास बात यह है कि इसे जब चाहें किसी लॉकेट की तरह गले में पहना जा सकता है और इसके साथ पेंडेंट चेन भी बॉक्स में मिलेगी।
Unicorn स्मार्टवॉच एक फैशनेबल एक्सेसरी की तरह भी काम करेगी और इसमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में बड़ा AMOELD डिस्प्ले गोलाकार डायल के साथ दिया गया है। इस डायल को ही लॉकेट की तरह पेंडेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में इनोवेटिव IML टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।
ऐसे हैं itel Unicorn के फीचर्स
मेटल डायल के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है और 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। यह स्मार्टवॉच IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है और इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले सपोर्ट के अलावा 200 से ज्यादा वॉच फेसेज का सपोर्ट दिया गया है। केवल 30 मिनट में यह 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और इससे 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिलता है। यह वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के अलावा हार्ट रेट से लेकर स्लीप और SpO2 मॉनीटरिंग जैसे विकल्प देती है। Unicorn स्मार्टवॉच में स्टॉपवॉच, म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माय फोन, DND मोड, फ्लैश लाइट, वेदर, अलार्म और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इतनी रखी गई है Unicorn की कीमत
भारतीय मार्केट में itel Unicorn को 2,899 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इसे दो कलर ऑप्शंस- डार्क क्रोम और शैंपेन गोल्ड में पेश किया गया है। बॉक्स में लेदर स्ट्रैप और पेंडेंट चेन मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।