Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Made in India Smartwatches Storm and Ember launched under 3000 rupees by Unix

देसी कंपनी लाई AMOLED डिस्प्ले वाली दो कॉलिंग स्मार्टवॉच, कीमत एकदम खुश कर देगी

देसी टेक ब्रैंड Unix की ओर से भारतीय मार्केट में दो नए स्मार्टवॉच मॉडल्स Storm और Ember नाम से पेश किए गए हैं। इन दोनों की कीमत 3000 रुपये से कम रखी गई है और इनमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 15 May 2024 07:29 PM
share Share

बीते कुछ साल में स्मार्टवॉच का मार्केट तेजी से बढ़ा है और ये नया ट्रेंड बन रही हैं। भारतीय एक्सेसरीज कंपनी Unix ने इस जरूरत को समझते हुए दो लेटेस्ट 'मेड इन इंडिया' स्मार्टवॉच मॉडल्स- Storm और Ember लॉन्च कर दिए हैं। इन बजट फ्रेंडली वियरेबल्स में बड़े AMOLED डिस्प्ले दिए गए हैं और दमदार बैटरी लाइफ के अलावा बेहतरीन फिटनेस फीचर्स और कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं।

फीचर्स की बात करें तो Unix Storm में 1.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और Ember में बड़ा 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही स्मार्टवॉच मॉडल्स में डुअल डिजिटल क्राउन कंट्रोल्स दिए गए हैं। इन दोनों के ही डिस्प्ले में 650nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इनमें क्रम से 410x502 पिक्सल और 466x466 पिक्सल वाला डिस्प्ले दिया गया है और कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:₹7000 की छूट पर 108MP कैमरा फोन, इस कंपनी के स्मार्टवॉच और इयरबड्स भी सस्ते

ढेरों हेल्थ फीचर्स का मिलता है सपोर्ट

नए ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाले स्मार्टवॉच मॉडल्स में वॉइस असिस्टेंट का इंटीग्रेशन किया गया है और इनमें कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। Storm और Ember में 24x7 हार्ट-रेट मॉनीटरिंग के अलावा स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनीटरिंग, कैलोरी काउंटिंग और स्टेप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिले हैं, जिनसे यूजर्स की हेल्थ को मॉनीटर किया जा सकता है।

नए वियरेबल्स में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और ये IP67 रेटिंग के साथ आते हैं। ये शॉकप्रूफ हैं और इनमें क्रम से 270mAh और 240mAh क्षमता वाली बैटरीज दी गई हैं। इनसे सिंगल चार्ज में 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है और ये केवल 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। इन वॉच में ब्लूटूथ v5.2 सपोर्ट दिया गया है और हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:आ गई रिसाइकल प्लास्टिक से बनी Watch, धूप से होती है चार्ज

इतनी है नए स्मार्टवॉच मॉडल्स की कीमत

कीमत की बात करें तो गोल डायल वाली Storm की कीमत भारतीय मार्केट में 2,799 रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरी चौकोर डायल वाली Ember स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 तय की गई है। इन्हें Amazon, Flipkart और रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा और इनपर सालभर की वारंटी मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें