Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oukitel c38 rugged phone launched with ceramic like design check price

₹12500 में आया 2K डिस्प्ले वाला रग्ड फोन, 30 दिन चलेगी बैटरी, 24GB तक रैम

अपने मजबूत और किफायती रग्ड स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड Oukitel ने अपना नया बजट रग्ड फोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Oukitel C38 की। जानिए कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

अपने मजबूत और किफायती रग्ड स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड Oukitel ने अपना नया बजट रग्ड फोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Oukitel C38 की। रग्ड फोन होने के बावजूद यह काफी खूबसूरत दिखता है और इसकी कीमत देखकर आप भी खुश हो जाएंगे। चलिए डिटेल में बताते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ...

फोन में सिरेमिक टेक्चर जैसा डिजाइन

Oukitel C38 का बैक डिजाइन इसे ब्रांड के अन्य फोन से अलग बनाता है। फोन दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसके बैक पैनल पर सिरेमिक जैसा टेक्चर है और इसका किनारे कर्व्ड है, जिससे यह प्रीमियम फील देता है। स्लीक और स्टाइलिश दिखने वाला यह फोन स्पेसिफिकेशन से समझौता नहीं करता है। केवल 200 ग्राम वजनी इस फोन की मोटाई केवल 8.8 एमएम है, जिससे कंफर्टेबल और स्मूद ग्रिप मिलती है। फोन में 6.6 इंच का 2K डिस्प्ले है, जिसमें शानदार विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है।

oukitel c38
ये भी पढ़ें:मात्र 29,799 में मिल रहा 76 हजार का Google Pixel 8, बस बदले में देना होगा यह फोन

फोन में मिलेगी 24GB तक रैम

मजबूती के लिए, फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यानी गिरने पर भी यह टूटेगी नहीं और आप टेंशन फ्री होकर इसे यूज कर पाएंगे। इस फोन में 6GB रैम है, जो 24GB तक एक्सपेंडेबल है जबकि 256GB स्टोरेज है, जो 1TB तक एक्सपेंडेबल है। मतलब स्पेस भी टेंशन खत्म।

1 महीने चलेगी बैटरी, कैमरा भी दमदार

फोन 5150mAh की बैटरी पैक करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 1 महीने का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फुल चार्ज में लगातार 26 घंटे वीडियो देखे जा सकते हैं। स्मूद परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सेल का सोनी मेन सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा।

oukitel c38
ये भी पढ़ें:करोड़ों WhatsApp यूजर्स की मौज, नए लुक में आ रहा ऐप, साथ में धांसू फीचर्स भी

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इस फोन में डिजाइन के साथ अफोर्डेबिलिटी का भी विशेष ध्यान दिया है। फोन फिलहाल केवल $149.99 (करीब 12,500 रुपये) की कीमत पर मिल रहा है, जो ओरिजनल प्राइस $229.99 (19,200 रुपये) से 35% तक कम है। फोन 8 मई से, Oukitel C38 स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर Oukitel आधिकारिक स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें