Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 8 big price cut get 128gb model in just rs 29799 via flipkart big saving days sale

मात्र 29,799 में मिल रहा 76 हजार का Google Pixel 8, बस बदले में देना होगा यह फोन

Flipkart Big Saving Days Sale में Google Pixel 8 अपनी आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। 75,999 रुपये कीमत वाले 128GB मॉडल को आप 30 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं। Google Pixel 7 में ट्रेड करते हैं, तो आपको 25,700 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 07:45 AM
share Share

हाल ही में गूगल ने अपने नए स्मार्टफोन Google Pixel 8a को 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। और अब ग्राहकों को Google Pixel 8 को लॉन्च प्राइस से आधी से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, Flipkart Big Saving Days Sale में फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां हम आपके इसके बेस वेरिएंट यानी 128GB मॉडल पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। बैंक और एक्सचेंज, दोनों ऑफर का लाभ लेकर आप इस डील को और भी बजट-फ्रेंडली बना सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कैसे....

75 हजार का फोन 30 हजार से भी कम में

Google Pixel 8

बता दें कि लॉन्च के समय Google Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये थी। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में फोन फ्लैट 13,000 की छूट के साथ मात्र 62,000 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत पर मिंट, हेजल, ओब्सीडियन और रोज कलर वेरिएंट मिल रहे हैं। SBI credit card ट्रांजैक्शन पर आपको 7,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। फोन पर आपको 55,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

अगर आपके अच्छी कंडीशन के Google Pixel 7 में ट्रेड करते हैं, तो आपको 25,700 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी दोनों ऑफर का लाभ ले लिया जाए, तो फोन की प्रभावी कीमत मात्र 29,799 रुपये रह जाएगी। है ना कमाल की डील, लेकिन याद रहे कि यह डील आज रात 12 बजे समाप्त होने वाली है इसलिए मौके का फायदा उठाते हुए तुरंत उस डील को लपक लीजिए।

ये भी पढ़ें:भारतीयों की मौज, Dolby Atmos साउंड वाले ईयरबड्स लाया Moto, मिल रही ₹2000 तक छूट

चलिए अब नजर डालते हैं Google Pixel 8 की खासियत पर

google pixel 8

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.20 इंच का डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। फोन गूगल टेंसर G3 चिपसेट से लैस है। स्टोरेज के हिसाब से इसे दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों में 8GB रैम है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। फोन में 4575 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में दो कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन और 12 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 11 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें