Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़otps will not stop coming from november 1 trai extend deadline to 1 december

1 नवंबर से OTP आना बंद नहीं होंगे, ट्राई ने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 दिसंबर लास्ट डेट

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कथित तौर पर टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वन टाइम पासवर्ड (OTP) सहित कमर्शियल मैसेजेस के लिए एक नया ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने के लिए 1 दिसंबर तक एक महीने का एक्सटेंशन दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 06:44 AM
share Share

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने कथित तौर पर टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वन टाइम पासवर्ड (OTP) सहित कमर्शियल मैसेजेस के लिए एक नया ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने के लिए 1 दिसंबर तक एक महीने का एक्सटेंशन दिया है। पहले यह डेडलाइन 1 नवंबर थी। ट्राई के इस कदम का उद्देश्य स्पैम और फिशिंग एक्टिविटीज का मुकाबला करना है। रिवाइज्ड डेडलाइन के अनुसार, ट्रेसेबिलिटी नियम का पालन न करने वाले मैसेजेस को 1 नवंबर की पिछली समय सीमा के बजाय अब 1 दिसंबर से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स - एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो - ने ट्रेसिबिलिटी नियमों का पालन नहीं करने वाले मैसेजेस को ब्लॉक करने से होने वाली संभावित परेशानियों के बारे में चिंता व्यक्त की थी, क्योंकि बैंकों समेत कई टेलीमार्केटर्स और बिजनेसेस पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सस्ते प्रीपेड प्लान्स में 5GB ज्यादा डेटा फ्री, 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो अब रोजाना चेतावनी भेजेंगे

इन चिंताओं को कम करने के लिए, ट्राई ने ग्रेजुअल इम्प्लीमेंटेशन प्रोसेस की अनुमति दी है। अब से 30 नवंबर तक, ऑपरेटर उन संस्थाओं को डेली वॉर्निंग जारी करेंगे जो चेन डिक्लेरेशन आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहती हैं। 1 दिसंबर से, गैर-अनुपालन करने वाली संस्थाओं के मैसेजेस को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

ट्राई द्वारा इंडस्ट्री को दिया गया यह दूसरा एक्सटेंशन है। इससे पहले, यूआरएल और ओटीटी लिंक वाले मैसेजेस को व्हाइटलिस्ट में डालने की समयसीमा 1 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।

टेलीकॉम सेक्टर में स्पैम पर अंकुश लगाने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए ट्राई के प्रयासों में संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट करना, मोबाइल नंबरों को डिस्कनेक्ट करना और कड़ी निगरानी के लिए टेलीमार्केटिंग कॉल को ब्लॉकचेन बेस्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करना शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें