Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo Reno 13 5G series Introduces the Sky Blue Variant here is the price

नए कलर में आया Oppo का कैमरा फोन, इतनी कीमत पर खरीदें वाटरप्रूफ मॉडल

ओप्पो ने अपनी Oppo Reno 13 5G सीरीज को एक नए कलर ऑप्शंस में पेश किया है। अब इसे स्काई-ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदने का मौका मिल रहा है और यह कैमरा फोन प्रीमियम सेगमेंट में ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
नए कलर में आया Oppo का कैमरा फोन, इतनी कीमत पर खरीदें वाटरप्रूफ मॉडल

टेक ब्रैंड Oppo की ओर से इसके लोकप्रिय कैमरा लाइनअप Oppo Reno 13 5G सीरीज का एक नया कलर वेरियंट पेश किया गया है। कंपनी MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आने वाले रगेड फोन को अब स्काई-ब्लू कलर ऑप्शन में लेकर आई है। इस लाइनअप में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस दी गई है।

स्काई-ब्लू कलर में आने वाले नए डिवाइस में एरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i बॉडी दी गई है। इस फोन में 6.59 इंच का 1.5K OLED Pro XDR डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और यह डिस्प्ले 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है।

ये भी पढ़ें:Samsung का जलवा! ₹10 हजार में नया 5G फोन,आ गया Galaxy A06 5G

ऐसा है फोन का कैमरा सेटअप

ओप्पो स्मार्टफोन में GenAI पावर्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। इस कैमरा सेटअप की मदद से 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है और इसमें ढेरों AI फीचर्स दिए गए हैं। इनकी लिस्ट में AI लाइव फोटो, AI क्लैरिटी और AI इरेजर 2.0 वगैरह शामिल हैं। फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।

स्मार्टफोन में पावरफुल फास्ट चार्जिंग के लिए 80W Flash Charge सपोर्ट मिलता है। इसमें मिलने वाली 5600mAh क्षमता वाली बैटरी को केवल 5 मिनट में 17 प्रतिशत और 47 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये 5 सेटिंग्स, बड़ी है वजह

इतनी है Oppo फोन की कीमत

कंपनी ओप्पो डिवाइस के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 43,999 रुपये है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 39,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन को ओप्पो ई-स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।