Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo pad 3 tablet officially teased ahead of 25 november launch

9510mAh बैटरी, 12GB तक रैम, तीन कलर में आ रहा Oppo Pad 3 टैब, इस दिन होगा लॉन्च

Oppo Pad 3: ओप्पो अपने नए टैबलेट Oppo Pad 3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग ओप्पो पैड 3 के कई लीक्स सामने आ चुके हैं लेकिन अब कंपनी इस टैबलेट को आधिकारिक तौर पर टीज किया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

Oppo Pad 3: ओप्पो अपने नए टैबलेट Oppo Pad 3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग ओप्पो पैड 3 के कई लीक्स सामने आ चुके हैं लेकिन अब कंपनी इस टैबलेट को आधिकारिक तौर पर टीज किया गया है। इसे 25 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन टैब के साथ कंपनी ओप्पो रेनो 13 सीरीज स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अपकमिंग टैबलेट में क्या-क्या खास होगा। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

चीन में लॉन्च होने वाला है Oppo Pad 3

ओप्पो ने 25 नवंबर को लॉन्च से पहले ओप्पो पैड 3 का एक नया टीजर शेयर किया है। नए टीजर पोस्टर को देखा जा सकता है कि, ओप्पो पैड 3 एक ऑल-मेटल बॉडी की बदौलत प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा। रियर में एक एटमॉस्फियरिक कलर स्कीम भी होगी। टीजर इमेज शेयर कर कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि टैबलेट को बाजार में तीन कलर ऑप्शन - सिल्वर, ब्लू और पर्पल में लॉन्च किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि अपकमिंग टैबलेट में स्टायलस सपोर्ट भी होगा।

oppo pad 3
ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन ला रहा पॉपुलर ब्रांड, सामने आई पहली तस्वीर

चार कॉन्फिगरेशन में आएगा टैबलेट

ओप्पो ने नए टैबलेट के स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की भी पुष्टि की है। यह अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार कॉन्फिगरेशन - 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में उपलब्ध होगा। चीन में ओप्पो रेनो 13 सीरीज स्मार्टफोन और ओप्पो पैड 3 की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एक लीक के अनुसार, ओप्पो पैड 3 टैब में 2.8K रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा 11.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा।

यह भी कहा जा रहा है कि टैब मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट के साथ आएगा और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 9510mAh की बड़ी बैटरी को पैक करेगा। इस मॉडल में अल्ट्रा स्लिम 6.29 एमएम बॉडी मिलेगी और इसका वजन 533 ग्राम है। कहा जा रहा है कि यह हाई एंड ओप्पो पैड 3 प्रो की तुलना में अधिक किफायती टैबलेट होगा, जिसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। इसे ओप्पो रेनो 13 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें