50MP सेल्फी कैमरे वाला किफायती फोन ला रहा पॉपुलर ब्रांड, दिखने में भी धांसू, देखें पहली तस्वीर
HMD का नया फोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं HMD Pulse 2 Pro की। फोन के खास स्पेसिफिकेशन और तस्वीर अब ऑनलाइन सामने आ गई है। देखें अपकमिंग फोन में क्या होगा खास
HMD का नया फोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं HMD Pulse 2 Pro की। फोन के खास स्पेसिफिकेशन और तस्वीर अब ऑनलाइन सामने आ गई है। तस्वीर में फोन को ग्रीन कलर ऑप्शन में दिखाया गया है, जिसमें पीछे की तरफ एक चौकोर शेप का कैमरा मॉड्यूल है। अपकमिंग फोन में यूनिसॉक T612 चिपसेट मिलने की उम्मीद है और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है। इसे HMD Pulse Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसे इस साल की शुरुआत में यूनिसॉक T606 प्रोसेसर और 6.65-इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था।
सामने आई फोन की तस्वीर
HMD Pulse 2 Pro के कथित ऑफिशियल रेंडर और स्पेसिफिकेशन को HMD_MEME'S (@smashx_60) नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है। रेंडर में फोन को हरे रंग में दिखाया गया है और इसमें होल पंच डिस्प्ले डिजाइन है जो कि वैनिला HMD Pulse Pro जैसा ही है। ऐसा लगता है कि इसमें पीछे की तरफ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो एक एलईडी फ्लैश के साथ चौकोर शेप के कैमरा मॉड्यूल में लगे हुए हैं। पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर को लेफ्ट में रखा गया है।
HMD Pulse 2 Pro के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
लीक के अनुसार, HMD Pulse 2 Pro को ब्लू, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसमें आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले है और यह यूनिसॉक T612 चिपसेट पर चलेगा। इसके 6GB और 8GB रैम ऑप्शन और 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है। तुलना के लिए बता दें कि मौजूदा मॉडल यानी HMD ने Pulse Pro के अंदर यूनिसॉक T606 चिपसेट को 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ पैक किया है।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
कहा जा रहा है कि HMD Pulse 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा होगा। सेल्फी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सेल कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें पिछले मॉडल की तरह ही 20W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
बता दें कि, HMD Pulse Pro को इस साल अप्रैल में EUR 180 (करीब 16,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे ब्लैक ओशन, ग्लेशियर ग्रीन और ट्विलाइट पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।