OnePlus, रियलमी और ओप्पो के फोन्स में बड़ा बदलाव, मिलने वाला है यह तगड़ा फीचर
वनप्लस, ओप्पो और रियलमी के नए फोन्स में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनियां अपने फ्लैगशिप डिवाइस में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करने की तैयारी कर रही हैं। अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के सिक्योरिटी को बेहतर बनाता है।
वनप्लस, रियलमी और ओप्पो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि ये कंपनियां अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए नई टेक्नोलॉजी वाला बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन- अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर देने का सोच रही हैं। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां कुछ सालों से इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करती आ रही हैं। इसके लिए फोन ब्रैंड अल्ट्रासोनिक और ऑप्टिकल सेंसर का यूज करते हैं। आमतौर पर अल्ट्रासोनिक सेंसर महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं।
नए फ्लैगशिप डिवाइसेज में मिलेगा
वीबो पोस्ट में टिपस्टर के कहा है कि वनप्लस, ओप्पो और रियलमी अपने डिवाइसेज के लिए अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर पर काम कर रहे हैं। सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में ये कंपनियां अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में के ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से रिप्लेस कर देंगी। ये कंपनियां अपने कौन से डिवाइसेज में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑफर करने वाली हैं इस बारे में टिपस्टर ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
ऐसे काम करता है अल्ट्रासोनिक सेंसर
जब भी यूजर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर पर अपने उंगली को टच करता है, तो स्क्रीन के अंदर मौजूद अल्ट्रासोनिक साउंड वेव्स की मदद से फिंगरप्रिंट का एक 3D मैप तैयार हो जाता है। फोन्स में ऑफर की जाने वाली यह टेक्नोलॉजी काफी सिक्योर है और इससे आपकी इजाजत के बगैर कोई भी आपके फोन को अनलॉक नहीं कर सकता। खास बात है कि अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर वॉटर रजिस्टेंट होते हैं और इनमें हाई डिटेक्शन ऐक्युरेसी भी मिलती है।
महंगी मैन्युफैक्चरिंग
कंपनियां सस्ते हैंडसेट्स में इसे इसलिए ऑफर नहीं करतीं क्योंकि इन्हें मैन्युफैक्चर करना ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर के मुकाबले महंगा है। इस वक्त अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज और iQOO 12 Pro के साथ कई प्रीमियम डिवाइस में मौजूद है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ आने वाली Xiaomi 15 सीरीज में Goodix की सिंगल पॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।