Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best and affordable home security cameras for protection with clear video footage

अब चोर रहेंगे घर से दूर, टेंशन फ्री हो कर जाएं बाहर, रखवाली करेगा ये खास गैजेट, सबसे सस्ता ₹1299 का

यहां हम आपको कुछ जबर्दस्त होम सिक्योरिटी कैमरा के बारे में बता रहे हैं। ये सिक्योरिटी कैमरा आपके घर के आउटडोर और इनडोर की रखवाली करते हैं। इनमें आपको मोशन डिटेक्शन और रिमोट ऐक्सेस जैसे कई काम के फीचर मिलेंगे। इनकी शुरुआती कीमत मात्र 1299 रुपये है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 April 2024 01:41 PM
share Share

छुट्टियां मनाने शहर से बाहर जा रहे हैं, तो अब घर की सेफ्टी की टेंशन छोड़ दीजिए। यहां हम आपको कुछ जबर्दस्त होम सिक्योरिटी कैमरा के बारे में बता रहे हैं। ये सिक्योरिटी कैमरा आपके घर के आउटडोर और इनडोर की रखवाली करते हैं। इनमें आपको मोशन डिटेक्शन और रिमोट ऐक्सेस जैसे कई काम के फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इनमें आपको वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इतना ही नहीं ये कैमरे मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन और शानदार नाइट विजन भी ऑफर करते हैं।

TP-Link Indoor Security Camera
अमेजन इंडिया पर यह कैमरा 1799 रुपये का मिल रहा है। इसमें कंपनी क्लियर वीडियो फुटेज और आसान इंस्टॉलेशन ऑफर कर रही है। यह वाई-फाई कैमरा मोशन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक है। इसका नाइट विजन भी काफी अच्छा है। एलेक्सा सपोर्ट वाला यह कैमरा 128जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

MI Wireless Security Camera 2i
इस कैमरे की कीमत अमेजन इंडिया पर 2299 रुपये है। यह कैमरा फुल एचडी फुटेज कैप्चर करता है। इसमें आपको शानदार नाइट विजन के साथ मोशन डिटेक्शन भी मिलेगा। यह टू-वे ऑडियो कम्यूनिकेशन को भी सपोर्ट करता है। इसे मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। यह एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है।

CP PLUS 3 MP Full HD Smart Wi-fi CCTV Camera
अमेजन इंडिया पर यह कैमरा 1299 रुपये का मिल रहा है। यह 128जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। यह कैमरा दूर के भी फुटेज को अच्छी क्वॉलिटी में कैप्चर करता है। इसका वेदरप्रूफ डिजाइन इसे आउटडोर के लिए एक बेस्ट सिक्योरिटी कैमरा बनाता है। इसमें कंपनी नाइट विजन भी ऑफर कर रही है। इसका इंस्टॉलेशन प्रोसेस भी आसान है।

ये भी पढ़ें:90W की फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे वाला नया फोन, परफॉर्मेंस भी जबर्दस्त

PHILIPS HSP3500 Security Camera
फिलिप्स के इस होम सिक्योरिटी कैमरा की कीमत 2899 रुपये है। यह 2 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी के साथ आता है। कंपनी का यह 360 डिग्री सिक्योरिटी कैमरा 2K रेजॉलूशन वाले फुटेज कैप्चर करता है। इसमें एआई बेस्ड मोशन और साउंड डिटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस कैमरे में कंपनी टू-वे ऑडियो फीचर भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें