Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo is planning to bring over 100 AI features to its devices by this year end here are the details

Oppo यूजर्स की हो गई मौज! स्मार्टफोन में आ रहे हैं 100 से ज्यादा AI फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो की ओर से तेजी से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स और टूल्स पर काम किया जा रहा है। कंपनी इस साल के आखिर तक 100 से ज्यादा AI फीचर्स का फायदा यूजर्स को देगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 5 June 2024 08:00 PM
share Share

बीते कुछ साल में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी चर्चा तेज हुई है और कई AI फीचर्स को स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया गया है। यही वजह है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो AI पर काम कर रहा है। अब पता चला है कि इस साल के आखिर तक ओप्पो स्मार्टफोन्स में 100 से ज्यादा AI फीचर्स आने जा रहे हैं, जिनका फायदा 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा।

कंपनी ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स पर काम करने के लिए चीन के शेनजेन में डेडिकेटेड AI R&D (रिसर्च एंड डिवेलपमेंट) सेंटर तैयार किया है। इस सेंटर में इमेज प्रोसेसिंग से लेकर कंप्यूटर विजन और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे कामों पर फोकस किया जाएगा और इन्हें बेहतर बनाने के लिए AI टूल्स की मदद ली जाएगी। ओप्पो ने जोर दिया है कि ये सभी फीचर्स यूजर्स प्राइवेसी और उनके डाटा की सुरक्षा पर फोकस रखेंगे।

ये भी पढ़ें:₹7999 में वीगन लेदर वाला फोन लाया Realme, 45W चार्जिंग और 50MP कैमरा भी

इन कंपनियों के साथ हुई ओप्पो की पार्टनरशिप

AI से जुड़े फीचर्स पर काम करने और उन्हें अपने डिवाइसेज का हिस्सा बनाने के लिए ओप्पो ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप की है। गूगल की जेमिनी फैमिली के लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) को ओप्पो के फ्लैगशिप फोन्स में इंटीग्रेट किया जाएगा। इसके साथ AI राइटर और AI रिकॉर्डिंग समरी जैसे फीचर्स फोन में मिलने लगेंगे।

यूजर्स को AI राइटर के साथ कंटेट सजेशंस, ग्रामर चेक्स और मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा AI रिकॉर्डिंग के साथ मीटिंग्स और पॉडकास्ट को समराइज किया जा सकेगा और केवल की-पॉइंट्स हाइलाइट किए जाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर कंपनी वॉइस और टेक्स्ट कन्वर्सेशंस को AI के जरिए बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा डेस्कटॉप पर Disktop Copilot के लिए भी दोनों कंपनियों के साथ आने का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Galaxy AI वाले Samsung फोन पर ₹20,000 की छूट; इस डील पर आ जाएगा दिल

मीडियाटेक के साथ साझेदारी का मतलब हार्डवेयर का ऑप्टिमाइजेशन है। यूजर्स को नए पावरफुल फोन्स में डेडिकेटेड AI प्रोसेसिंग यूनिट्स (NPUs) मिलेंगे और बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा दिया जाएगा। ओप्पो की तर्ज पर बाकी ब्रैंड्स भी AI पर काम शुरू कर सकते हैं और उनका फोकस शिफ्ट हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें