Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find n5 slimmest foldable phone launched check price and all details

आ गया दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, इसमें 5600mAh बैटरी और 16GB रैम, इतनी है कीमत

OPPO Find N5 Launched: ओप्पो ने आज वैश्विक बाजारों के लिए अपनी चौथी जनरेशन के बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन OPPO Find N5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि Find N5 अब बाजार में सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। खुलने पर इसकी मोटाई केवल 4.21 एमएम है। यह 5600mAh बैटरी वाला पहला फोल्डेबल फोन भी है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
आ गया दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, इसमें 5600mAh बैटरी और 16GB रैम, इतनी है कीमत

OPPO Find N5 Launched: ओप्पो ने आज वैश्विक बाजारों के लिए अपनी चौथी जनरेशन के बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि Find N5 अब बाजार में सबसे पतला फोल्डेबल फोन है, जिसने Honor Magic V3 को पीछे छोड़ दिया है। खुलने पर इसकी मोटाई केवल 4.21 एमएम है। यह 5600mAh बैटरी वाला पहला फोल्डेबल फोन भी है। फोन ट्रिपल IP रेटिंग के साथ आता है और पानी में भी फोटोग्राफी करने में सक्षम है। कंपनी ने इसे 16GB रैम वाले एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं…

OPPO Find N5

OPPO Find N5 की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो फाइंड N5 मिस्टी व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में आता है। इसे चीन-एक्सक्लूसिव डस्क पर्पल शेड में पेश किया गया है। फोल्डेबल फोन एकमात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। फोन की कीमत 2499 SGD (1867 डॉलर यानी करीब 1.62 लाख रुपये) है।

फाइंड N5 के प्री-ऑर्डर कल से शुरू होंगे और इसकी बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी। यह देखना अभी बाकी है कि OPPO Find N5 भारत में लॉन्च होगा या नहीं। वनप्लस ने पुष्टि की है कि इस साल ओपन 2 को रिलीज नहीं किया जाएगा, जो कि मूल रूप से ओप्पो का ग्लोबल वर्जन है।

ये भी पढ़ें:शुरू होने वाली है इन तीन धांसू स्मार्टफोन की पहली सेल, लिस्ट में iPhone भी

OPPO Find N5 के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो फाइंड N5 में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस इंटरनल डिस्प्ले और 8.12 इंच की 2K एक्सटर्नल डिस्प्ले है। दोनों ही एमोलेड पैनल हैं, जिनमें 120 हर्ट्ज LTPO रिफ्रेश रेट और 2160 हर्ट्ज PWM डिमिंग है। स्क्रीन स्टाइलस पेन के साथ भी कम्पैटिबल हैं।

डिवाइस में पिछले मॉडल जैसा ही डिजाइन है, जिसमें बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। इसमें पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और लेफ्ट साइड पर एक अलर्ट स्लाइडर भी है। फाइंड N5 धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX6+IPX8+IPX9 रेटिंग के साथ आता है और यह हाई-प्रेशर वॉटर जेट को भी संभाल सकता है।

OPPO Find N5

दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन

कंपनी का कहना है कि दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। बंद होने पर इसकी मोटाई 8.93 एमएम जबकि खुलने पर केवल 4.21 एमएम पतला हो जाता है। इसके ग्लास वर्जन का वजन 229 ग्राम है जबकि लेदर वर्जन का वजन 239 ग्राम है।

ये भी पढ़ें:आ गया किफायती iPhone 16e, बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पावरफुल चिप, बस इतनी है कीमत

फोन में दमदार कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए, फोल्डेबल फोन के हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT-700 मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 6x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए, आउटर और इंटनरल डिस्प्ले पर 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

फोन में बड़ी बैटरी और हैवी रैम भी

डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। फोन में 5600mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि 80W फास्ट चार्जिंग से फोन केवल 42 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है और इसमे ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है फोन चार ओएस अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी पैच प्राप्त करने के लिए एलिजिबल है। डिवाइस मैक और आईफोन के साथ आसानी से कनेक्ट होने के लिए O+ कनेक्ट के साथ भी आता है।

ये भी पढ़ें:12 महीने चलने वाले सात सबसे सस्ते प्लान, बार-बार रिचार्ज का टेंशन खत्म, लिस्ट

OPPO Find N5 में क्या नया?

ओप्पो ने फाइंड N5 की मोटाई फाइंड N3 की तुलना में काफी कम कर दी है, जिसकी मोटाई अनफोल्ड और फोल्ड होने पर क्रमशः 5.8 एमएम और 11.7 एमएम मापी गई थी। नया फोन टाइटेनियम फ्लेक्सिकॉन हिंज के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह पिछले मॉडल की तुलना में छोटा है और कठोरता में सुधार करता है। नया हिंज इंटरनल स्क्रीन पर डिस्प्ले क्रीज को भी कम करता है। फाइंड N3 पर IPX4 की तुलना में नए फोल्डेबल फोन की डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग को भी अपग्रेड किया गया है। कंपनी का कहना है कि OPPO Find N5 एक बड़ी बैटरी सेल के साथ बाजार में पहला फोल्डेबल भी है। वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट पिछले मॉडल की तुलना में एक और अपग्रेड है जिसमें इसकी कमी थी।

कैमरे की बात करें तो OPPO Find N5 में रियर पर मौजूद अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप सेंसर को डाउनग्रेड कर दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कवर कैमरा और इंटरनल डिस्प्ले सेंसर को भी क्रमशः 20 मेगापिक्सेल और 32 मेगापिक्सेल से डाउनग्रेड कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें