Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme p3x 5g realme p3 pro 5g and iphone 16e first sale will take place next week

शुरू होने वाली है इन तीन धांसू स्मार्टफोन की पहली सेल, लिस्ट में iPhone भी, देखें कीमत और खासियत

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अगले हफ्ते भारत में ढेर सारे नए फोन्स की बिक्री शुरू होने जा रही है। आपकी सुविधा के लिए हमने लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में नए आईफोन के साथ रियलमी के फोन्स शामिल हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
शुरू होने वाली है इन तीन धांसू स्मार्टफोन की पहली सेल, लिस्ट में iPhone भी, देखें कीमत और खासियत

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अगले हफ्ते भारत में ढेर सारे नए फोन्स की बिक्री शुरू होने जा रही है। आपकी सुविधा के लिए हमने लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में नए आईफोन के साथ रियलमी के फोन्स शामिल हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहेगा।

Realme P3X 5G

Realme P3X 5G

हाल ही रियलमी ने इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन की पहली सेल 28 फरवरी से शुरू होने जा रही है। फोन को तीन कलर ऑप्शन - लुनार सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक में लॉन्च किया गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं।

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी है। फोन मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसमें IP69 रेटिंग दी गई है।

ये भी पढ़ें:आ गया किफायती iPhone 16e, बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पावरफुल चिप, बस इतनी है कीमत

Realme P3 Pro 5G

Realme P3 Pro 5G

रियलमी ने Realme P3X 5G के साथ Realme P3 Pro 5G को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन की पहली सेल 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है। फोन को तीन कलर ऑप्शन - गैलेक्सी पर्पल, नेबुला ग्लो और सैटर्न ब्राउन में लॉन्च किया गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं।

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.83 इंच क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, OIS और सोनी IMX896 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, सोनी IMX480 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसमें IP69 रेटिंग दी गई है।

ये भी पढ़ें:12 महीने चलने वाले सात सबसे सस्ते प्लान, बार-बार रिचार्ज का टेंशन खत्म, लिस्ट

iPhone 16e

iPhone 16e

ऐप्पल ने हाल ही में इसे अपने किफायती आईफोन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है। नया iPhone 16e भारत में 21 फरवरी को शाम 6.30PM बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 28 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में बेचा जाएगा। भारत में इसकी कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये है।

नया iPhone 16e एक डुअल सिम (नैनो+ईसिम) हैंडसेट है, जो iOS 18 पर चलता है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसे A18 चिप से लैस किया गया है। इसमें एक्शन बटन के साथ ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए भी सपोर्ट मिलता है। इसमें OIS के साथ 48-मेगापिक्सेल का सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 12-मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन मिलते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें