Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find n5 full design and color lineup reveales in a leak ahead of launch

धूम मचाने आ रहा Oppo का नया फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले दिखा जबर्दस्त लुक

ओप्पो फाइंड N5 फोल्डेबल फोन मार्केट में एंट्री करने वाला है। लॉन्च से पहले फोन के डिजाइन के पहले रियल लुक और कलर लाइनअप लीक हो गया है। फोन ब्लैक, वाइट और पर्पल कलर वेरिएंट में आएगा। कंपनी इस फोन को सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन बता रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
धूम मचाने आ रहा Oppo का नया फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले दिखा जबर्दस्त लुक

ओप्पो मार्केट में अपने नए फोल्डेबल फोन- Oppo Find N5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कुछ दिन पहले इस फोन के मिनिमल क्रीज को सोशल मीडिया पोस्ट में हाइलाइट किया था। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच टिपस्टर Evan Blass और Arsene Lupin ने ओप्पो के इस अपकमिंग फोन के डिजाइन के पहले रियल लुक के साथ इसके पूरे कलर लाइनअप को लीक कर दिया है। शेयर किए गए फोटो के अनुसार वनप्लस का यह फोन ब्लैक, वाइट और पर्पल कलर वेरिएंट में आएगा। फोन के बैक पैनल पर कंपनी बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल ऑफर करने वाली है। फोन का रियर लुक फाइंड N3 से काफी मिलता-जुलता है।

स्लिम बेजल्स वाला फोन

फोन के फ्रंट लुक में आपको पिछले वेरिएंट के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिलेगा। यह फोन काफी स्लिम बेजल्स वाला लग रहा है। साथ ही इसके आउटर डिस्प्ले भी काफी स्लिम बेजल्स वाला है और इसमें आपको कोई एक्सट्रा मटीरियल देखने को नहीं मिलेगा। गूगल पिक्सल 9 प्रो में आपको बाईं तरफ एक्सट्रा मटीरियल देखने को मिलेगा, लेकिन ओप्पो का यह फोन इस मामले में गूगल से बेहतर दिख रहा है। ओप्पो अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन को सबसे स्लिम और कॉम्पैक्ट फोल्डेबल डिवाइस के तौर पर मार्केट में पेश करने की पूरी कोशिश कर कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन की थिकनेस अनफोल्ड रहने पर केवल 4.2mm की है।

(Photo: Gizmochina)
ये भी पढ़ें:वनप्लस के स्मार्टफोन और पैड को सस्ते में खरीदने का मौका, ₹3 हजार तक की छूट

पावरफुल बैटरी के साथ आ सकता है फोन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो का यह फोन 2K OLED इनर डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, फोन में आपको नॉर्मल फ्लैट स्क्रीन देखने को मिलेगा। यह पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के 7-कोर वेरिएंट के साथ आएगा। स्लिम प्रोफाइल होने के बाद भी फोन में कंपनी 5700mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओप्पो फाइंड N5 IPX6, IPX8 और IPX9 वॉटर रजिस्टेंस के साथ आएगा। इसमें ऑफर किया जाने वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप हैसलब्लैड ब्रैंड का होगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है।

(Main Photo: GSMArena )

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें