Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus tab and smartphone available with rupees 3000 off on official e store

OnePlus के स्मार्टफोन और पैड को सस्ते में खरीदने का मौका, 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

वनप्लस की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप स्मार्टफोन और टैब को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। डील में आप वनप्लस के स्मार्टफोन और पैड को 3 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
OnePlus के स्मार्टफोन और पैड को सस्ते में खरीदने का मौका, 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

वनप्लस की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप स्मार्टफोन और टैब को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। यह डील OnePlus 12R और OnePlus Pad पर दी जा रही है। कंपनी की खास डील में आप वनप्लस के इन दोनों प्रोडक्ट्स को 3 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी अडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है। आप इन फोन और टैब को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन डिवाइसेज पर दी जा रही डील के बारे में।

वनप्लस 12R

फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 39,999 रुपये है। डील में आप इसे 3 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने वाले जियो प्लस पोस्टपेड यूजर्स को 2250 रुपये तक का फायदा होगा। यह फोन आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.78 इंच का AMOLED ProXDR LTPO4.0 डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 100 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:केवल 22 मिनट में चार्जिंग फुल, ये हैं सबसे फास्ट चार्ज होने वाले बेस्ट फोन

वनप्लस पैड

12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस पैड की कीमत 32,999 रुपये है। सेल में आप इसे 3 हजार रुपये तक के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह पैड 9 महीने की आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो पैड में कंपनी 2800x2000 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.61 इंच का डिस्प्ले दे रही है। पैड में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वनप्लस पैड में आपको डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलेगा। इसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। पैड को पावर देने के लिए इसमें 9510mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें