Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Blaze 3 5G launched in India with vibe light get 6GB RAM 50MP camera price 11499 rupees

9999 रुपए में आया Vibe Light वाला पहला फोन; मिल रहें 12GB रैम, 50MP कैमरा जैसे धांसू फीचर्स

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन ग्लास बैक फिनिश, डुअल स्टीरियो स्पीकर और एक नए 'Vibe Light' फीचर के साथ आया है जो फोटोग्राफी के लिए स्टूडियो जैसा एक्सपीरियंस देता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:10 PM
share Share

Lava Blaze 3 5G Launched in India: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G चिप, ग्लास बैक फिनिश, डुअल स्टीरियो स्पीकर और एक नए 'Vibe Light' फीचर के साथ आया है जो फोटोग्राफी के लिए स्टूडियो जैसा एक्सपीरियंस देता है। इसमें 6GB हार्डवेयर रैम और 6GB वर्चुअल रैम है, यानी की आपको टोटल 12GB रैम मिलेगी। चलिए अब जानते हैं फोन की कीमत, सेल, ऑफर्स और फीचर्स:

 

Lava Blaze 3 5G की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स

लावा ब्लेज़ 3 के सिंगल 6GB रैम +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है। हैंडसेट को ग्लास गोल्ड और ग्लास ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। यह फोन 18 सितंबर, 2024 से लावा इंडिया वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से उपलब्ध होगा। लेकिन अभी फोन को स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:₹23,999 में आया Motorola का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन, गिरने पर नहीं आएगी खरोंच

 

Lava Blaze 3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले और प्रोसेसर: लावा ब्लेज़ 3 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट, 1600 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 16.7 मिलियन कलर के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर है। चिपसेट को 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।

 

कैमरा और बैटरी: लावा ब्लेज़ 3 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हमें फ्रंट में 8MP का शूटर मिलता है। इसमें एक नई वाइब लाइट है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में सिक्योरिटी, फेस अनलॉक, डुअल-ऐप सपोर्ट, बहुत कुछ के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

 

ये भी पढ़ें:5200mAh बैटरी, रेनवाटर टच और गेमिंग मोड के साथ आया Realme फोन, कीमत 19,999 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें