आ गया Oppo का सबसे सस्ता मिलिट्री-ग्रेड फोन, सिर्फ 8999 रुपये में हुआ लॉन्च
Oppo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Oppo A3x 5G को लॉन्च किया था। अब ओप्पो ने चुपचाप इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश किया है। फोन को मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है जो इसे टिकाऊ बजट-स्मार्टफोन बनाता है।
टेक कंपनी Oppo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Oppo A3x 5G को लॉन्च किया था। अब ओप्पो ने चुपचाप इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश किया है। OPPO A3x फोन को मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है जो इसे टिकाऊ बजट-स्मार्टफोन बनाता है। फोन 45W SUPERVOOC Flash Charge के साथ आता है। जानिए फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:
Oppo A3x 4G की कीमत और कलर वैरिएंट
ओप्पो A3x 4G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। अब यह फोन ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को दो कलर ऑप्शन में आता है: नेबुला रेड और ओसियन ब्लू।
Oppo A3x 4G के फीचर्स
ओप्पो A3x 4G में HD+ रेजोल्यूशन (1604 x 720 पिक्सल), 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.66-इंच की LCD डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s 4G Gen1 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसमें 8MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 45W SUPERVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी है। यह 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14.0 पर चलता है।
Oppo A3x 4G में एक फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसके अलावा फ़ोन फोन मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस फीचर के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।