Oppo ला रहा A सीरीज का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फोटो, मिल सकता है 50MP का कैमरा
ओप्पो A5 (2025) मार्केट में जल्द एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के रियल-लाइफ इमेज को शेयर किया है। लीक के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है।
Oppo मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस फोन को चीन के TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर PKQ110 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर एक्सपीरियंस मोर ने इस अपकमिंग फोन के लाइव इमेज को शेयर करते हुए दावा किया है कि इसका नाम Oppo A5 है। कंपनी ने ओप्पो A5 मॉनिकर के नाम के साल 2018 और 2020 में फोन लॉन्च कर चुकी है। अगर टिपस्टर का दावा सही है, तो मॉडल नंबर PKQ110 वाला डिवाइस भी ओप्पो A5 मॉनिकर से आएगा।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है Oppo A5 (2025)
TENAA लिस्टिंग के अनुसार कंपनी के इस फोन का साइज 161.57 x 74.47 x 7.65mm होगा। इसका वजन 185 ग्राम हो सकता है। शेयर किए गए रियल-लाइफ इमेज के अनुसार कंपनी इस फोन में फ्लैट AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच का हो सकता है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला हो सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको 2.2GHz का चिपसेट देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 हो सकता है। यह फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आ सकता है। फोन में कंपनी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं ऑफर करेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी स्क्वर्कल कैमरा मॉड्यूल दे सकती है।
इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देखने को मिल सकते हैं, जिनमें एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन 6330mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इसकी टिपिकल वैल्यू 6500mAh की होगी। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
(Photo: techdaily)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।