अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में चौंकाने वाली डील, 6500 रुपये से कम में खरीदें Realme का फोन
रियलमी नारजो N61 ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में बंपर डील में मिल रहा है। सेल में आप इस फोन को 6,500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। रियलमी के इस फोन में 32MP का मेन कैमरा दिया गया है।
बजट सेगमेंट में बेस्ट डिस्प्ले और कैमरा वाले फोन की तलाश में हैं, तो अमेजन पर चल रही ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आपके लिए तगड़ी डील है। यह जबर्दस्त ऑफर Realme Narzo N61 पर दिया जा रहा है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,498 रुपये है। 19 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में रियलमी का यह फोन 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 6,498 रुपये में आपका हो सकता है। फोन पर करीब 375 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के इस फोन में आपको 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स का है। यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में कंपनी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दे रही है, जिससे इसकी टोटल रैम बढ़ कर 12जीबी तक हो जाती है। फोन की मेमरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको Unisoc T612 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।