24GB रैम वाला नया वॉटरप्रूफ 5G स्मार्टफोन, कैमरा 64MP का, डिस्प्ले भी जबरदस्त
ओप्पो A3 प्रो जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी का यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। ग्लोबल लॉन्च से पहले इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। ओप्पो का यह फोन 24जीबी तक की रैम और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है।
ओप्पो ने कुछ दिन पहले चीन में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A3 Pro 5G को लॉन्च किया था। ग्लोबल यूजर्स को भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इस फोन के भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब कंपनी ने इस फोन को चीन के बाहर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है।
हाल में इस अपकमिंग फोन को इंडोनेशिया की SDPPI पर देखा गया था। इसके अलावा इसे यूरोफिंस ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। ओप्पो के इस नए फोन का मॉडल नंबर CPH2639 है। यूरोफिंस लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 45 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 4970mAh की है, लेकिन कंपनी इसे 5000mAh वाली बैटरी वाले फोन के तौर पर प्रोमोट करेगी। फोन के फीचर्स के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं कि इसके चाइनीज वेरिएंट में क्या कुछ है खास।
ओप्पो A3 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 12जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे इस फोन की टोटल रैम बढ़ कर 24जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिे कंपनी इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Color OS 14 पर काम करता है। फोन IP69 रेटिंग से लैस है, जो इसे काफी हद तक डस्ट और वॉटरप्रूफ बनाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।