Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo a1i expected to launch soon in market will come with up to 12gb ram

12GB रैम वाला Oppo का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, 19 अप्रैल से होगा प्री-ऑर्डर

कंपनी का यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को 19 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराएगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन- फैंटम पर्पल और नाइट ब्लैक में आएगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए आपको सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन में 12जीबी तक की रैम मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 April 2024 10:36 AM
share Share

ओप्पो का नया फोन आने वाला है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम Oppo A1i है। कंपनी का यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को 19 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराएगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन- फैंटम पर्पल और नाइट ब्लैक में आएगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए आपको सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। कंपनी इसे 8जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट में लॉन्च करेगी। यह फोन ओप्पो चाइना की वेबसाइट पर देखा गया है। उम्मीद की जा रहा है कि यह फोन भारत में भी जल्द एंट्री करेगा।

oppo

पिछले साल लॉन्च हुआ था ओप्पो A1 5G
ओप्पो ने पिछले साल अप्रैल में Oppo A1 5G को लॉन्च किया था। यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज में आता है। कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है। इस फोन में कंपनी 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.71 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स का है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है।

ये भी पढ़ें:15 अप्रैल से पहले खरीद लें सैमसंग का फोन, आधे से भी कम दाम में मिलेगी महंगी वॉच

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। ओप्पो का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Color OS 13 के साथ लॉन्च हुआ था। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, WiFi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.1 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें