Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazing april offer buy samsung galaxy A55 and get galaxy watch 4 classic worth rupees 42999 at just rupees 10490

15 अप्रैल से पहले खरीद लें सैमसंग का 5G फोन, आधे से भी कम दाम में मिलेगी महंगी स्मार्टवॉच, तगड़ा डिस्काउंट भी

8जीबी रैम वाले इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 3 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। अमेजिंग अप्रैल ऑफर में इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 42,999 रुपये वाली Samsung Galaxy Watch 4 Classic LTE मात्र 10,490 रुपये में मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 April 2024 12:08 PM
share Share

सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की धांसू डील आपके लिए ही है। अमेजन इंडिया पर चल रही अमेजिंग अप्रैल सेल में आप कंपनी के धांसू स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर्स में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो Samsung Galaxy A55 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 3 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 5,050 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। खास बात है कि अमेजिंग अप्रैल ऑफर में इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 42,999 रुपये वाली Samsung Galaxy Watch 4 Classic LTE मात्र 10,490 रुपये में मिलेगी।

samsung

सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फोन में आपको आपको 1080x2408 पिक्सल रेजॉलूश के साथ 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। विजन बूस्टर फीचर से लैस इस फोन के डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ भी ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1480 चिपसेट दे रही है।

ये भी पढ़ें:टाटा का जलवा, iPhone बनाने के लिए खरीदेगा अब यह प्लांट, जल्द फाइनल होगी डील

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी कैमरा शामिल है। फोन में दिया गया मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: androidplanet)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें