गूगल क्रोम को टक्कर देगा OpenAI, ला रहा खुद का ब्राउजर, AI पर करेगा काम
ChatGPT लॉन्च कर दुनियाभर में धूम मचाने वाली कंपनी OpenAI, अब गूगल को टक्कर देने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI अपना खुद का वेब ब्राउजर लाना की योजना बना रही है। क्या होगा खास, जानिए
अपना AI चैटबॉट ChatGPT लॉन्च कर दुनियाभर में धूम मचाने वाली कंपनी OpenAI अब गूगल को टक्कर देने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब अपना खुद का ब्राउजर लाना की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो यह सीधे तौर पर गूगल के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट में से एक Google Chrome को टक्कर देगा। OpenAI ब्राउजर अपने चैटबॉट के साथ मिलकर बहुत बेहतर जवाब और नतीजे देगा। इससे Google में तनाव बढ़ने वाला है क्योंकि कंपनी हाल ही में अमेरिकी न्याय विभाग की जांच से गुजर रही है, जो कंपनी से अपने क्रोम को 20 बिलियन डॉलर तक की कीमत पर बेचने के लिए कह सकता है।
ब्राउजर में मिलेगा चैटबॉट का सपोर्ट
ओपनएआई कथित तौर पर रिजल्ट्स को बेहतर बनाने के लिए अपने वेब ब्राउजर को अपने चैटबॉट के साथ इंटीग्रेट करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के बारे में ऐप डेवलपर्स और वेबसाइट्स, जैसे कि कॉन्डे नास्ट, रेडफिन, इवेंटब्राइट और प्राइसलाइन से बात की है, जिन्होंने प्रोडक्ट का प्रोटोटाइप या डिजाइन देखा होगा।
ब्राउजर डेवलप करने से कंपनी का कद बढ़ेगा क्योंकि चैटजीपीटी के लॉन्च के बाद यह पहले से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक बड़ी कंपनी है। बता दें कि कंपनी पहले ही अपने सर्चजीपीटी (SearchGPT) के साथ सर्च मार्केट में एंट्री कर चुकी है जिसका उपयोग आप प्रीमियम मेंबर होने पर कर सकते हैं।
इसके अलावा, OpenAI ने एक मल्टीनेशेनल मास मीडिया और बिजनेस इंफॉर्मेंशन कंपनी कंपनी हर्स्ट के साथ भी साझेदारी की है, ताकि एक कंटेंट मैनेजमेंट पार्टनरशिप बनाई जा सके जो कंपनी के न्यूजपेपर और मैग्जीन को पब्लिश करेगी। OpenAI ने ChatGPT में एक एडवांस्ड फीचर भी पेश किया है, जो वेब सर्च क्षमताओं को इंटीग्रेट करता है। यह फीचर अब यूजर्स को सोर्स के साथ सीधे उत्तर देकर पारंपरिक खोज इंजनों को चुनौती देगा।
गूगल का टेंशन तब बढ़ा, जब न्याय विभाग ने कहा है कि गूगल सर्च इंजन में एकाधिकार रखता है और उसे ऐप्पल तथा अन्य कंपनियों के साथ अपने आकर्षक और एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर देना चाहिए, जो उसे स्मार्टफोन और टैबलेट में डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।