ChatGPT में आया अडवांस वॉइस मोड, OpenAI के नए अपडेट में बहुत कुछ है खास
ChatGPT ने यूजर्स के लिए अपने अडवांस वॉइस मोड लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए कंपनी यूजर्स को GPT-4o के हाइपररियलस्टिक ऑडियो रिस्पॉन्स का पहली बार ऐक्सेस दे रही है। अडवांस वॉइस मोड चैटजीपीटी के चार प्रीसेट वॉइस के साथ आता है।
चैटजीपीटी (ChatGPT) ने आखिरकार यूजर्स के लिए अपने अडवांस वॉइस मोड को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए कंपनी यूजर्स को GPT-4o के हाइपररियलस्टिक ऑडियो रिस्पॉन्स का पहली बार ऐक्सेस दे रही है। कंपनी के पहले वॉइस मोड को काफी क्रिटिसाइज किया गया था क्योंकि इसकी आवाज काफी हद तक हॉलिवुड ऐक्टर स्कारलेट जोहान्सन की Her मूवी में निभाए गए किरदार के वॉइस जैसी थी। इसी कारण इसके लॉन्च को मई से जुलाई के आखिर तक टालना पड़ा। चैटजीपीटी का अडवांस वॉइस मोड अभी चैटजीपीटी प्लस यूजर्स के छोटे ग्रुप के लिए रिलीज हुआ है।
साल के आखिर तक सभी यूजर्स तक पहुंचेगा नया फीचर
कंपनी का कहना है कि वह इसे इस साल के आखिर तक सभी प्लस यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगी। चैटजीपीटी का पिछला वर्जन बोल कर पूछे गए सवाल का जवाब देने से पहले उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट करता था। वहीं, नया वॉइस फीचर ओपन एआई के हाई-टेक मॉडल की मदद से ऑडियो इनपुट को डायरेक्ट प्रोसेस कर देता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार इस फीचर के आने से वॉइस इंटरऐक्शन के लिए इंटरमीडिएट टेक्स्ट कन्वर्जन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चार प्रीसेट वॉइस के साथ आया नया फीचर
ओपन एआई ने बताया कि अडवांस वॉइस मोड चैटजीपीटी के चार प्रीसेट वॉइस- Juniper, Breeze, Cove और Ember के साथ आता है। इसे पेड ऐक्टर्स के साथ कोलैबोरेशन में तैयार किया गया है। कंपनी इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। कंपनी के अनुसार ऐल्फा ग्रुप के यूजर्स को चैटजीपीटी ऐप में इसका अलर्ट मिल जाएगा।
साथ ही कंपनी ईमेल भेज कर इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताएगी। GPT-4o के वॉइस फीचर को अलग-अलग ग्रुप के 100 से ज्यादा एक्सटर्नल एक्सपर्ट्स ने 45 लैंग्वेज में टेस्ट किया है, ताकि इसके सेफ्टी रिस्क को पहचान कर इसमें और सुधार किया जा सके। इसकी डीटेल रिपोर्ट अगस्त में आ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।