Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g85 will be available again for sale today with best offer and deal

24GB रैम वाले नए Motorola फोन पर भारी डिस्काउंट, कीमत सबके बजट में, मिलेगा 3D कर्व डिस्प्ले

24GB तक की एक्सटेंडेड रैम और 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला मोटोरोला का यह फोन आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 17999 रुपये है, लेकिन सेल में आप इसे शानदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 08:34 AM
share Share

मोटोरोला ने 10 जुलाई को भारत में अपनी G सीरीज के नए फोन- Motorola G85 5G को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से यह दो बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। पिछली सेल में अगर आप इस धांसू फोन को खरीदने से चूक गए हैं, तो आज आपके पास एक और मौका है। 24GB तक की एक्सटेंडेड रैम और 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला यह फोन दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का यह फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

वहीं, इसका 12जीबी रैम वाला वेरिएंट 19,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। सेल में आप इस फोन को 1 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। आप इस फोन को आकर्षक ईएमआई स्कीम में भी खरीद सकते हैं। फोन में आपको 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे।

मोटोरोला G85 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ 24जीबी तक की रैम दे रही है। 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप स्टिकर्स के लिए आया बड़े काम का फीचर, लंबे समय से था इंतजार

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। कंपनी इस फोन को दो साल तक ओएस अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें