Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़open ai new feature for chatgpt allowing beta users to schedule task

OpenAI लाया ChatGPT के लिए तगड़ा फीचर, टास्क को शेड्यूल कर सकेंगे यूजर

ओपन एआई ने चैटजीपीटी के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। चैटजीपीटी के लिए आए इस नए फीचर का नाम Task है। इस फीचर की मदद से बीटा यूजर रिमाइंडर, अपडेट और अलर्ट्स को शेड्यूल कर सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on

ChatGPT यूजर्स के लिए खुशखबरी है। ओपन एआई ने चैटजीपीटी के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। नया फीचर इस पर्सनल असिस्टेंट को यूज करने के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाता है। चैटजीपीटी के लिए आए इस नए फीचर का नाम Task है। इसे कंपनी अभी बीटा वर्जन में रोलआउट कर रही है। इस फीचर की मदद से बीटा यूजर रिमाइंडर, अपडेट और अलर्ट्स को शेड्यूल कर सकते हैं। कंपनी का यह नया फीचर Apple Siri और अमेजन एलेक्सा को कड़ी टक्कर देने वाला है।

वेदर अपडेट और वीकली न्यूज ब्रीफिंग जैसे कई टास्क को कर सकतें हैं शेड्यूल

नए फीचर की मदद से यूजर कॉन्सर्ट टिकट सेल, वेदर अपडेट और वीकली न्यूज ब्रीफिंग जैसे टास्क को शेड्यूल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर के साथ हुई बातचीत के आधार पर टास्क्स का सुझाव देकर भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। कंपनी का टास्क फीचर प्लस, टीम और प्रो प्लान्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको चैटजीपीटी मेन्यू में शेड्यूल टास्क ऑप्शन के साथ 4o को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप चैटजीपीटी को बता सकते हैं कि आपको क्या चाहिए और यह कब तक हो जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में मची लूट, ₹6249 में मिल रहा सैमसंग का फोन, टॉप 3 डील

कंप्यूटर को भी कंट्रोल करेगा चैटजीपीटी
चैटजीपीटी का यह फीचर आपकी चैटिंग को ऐनालाइज करके भी टास्ट सजेस्ट कर सकता है, लेकिन इसके लिए पहले आपको कन्फर्मेशन देने की जरूरत पड़ेगी। कंपनी यह फीचर अभी पेड यूजर्स को ऑफर कर रही है। कंपनी ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि यह यूजर्स के लिए फ्री में कब तक उपलब्ध होगा। ऐपल ने ऐपल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद से सीरी में चैटजीपीटी की खासियत को इंटीग्रेट किया है, जिसको यूजर काफी पसंद कर रहे हैं। बताते चलें कि ओपन एआई आने वाले दिनों में Operator भी लॉन्च कर सकता है, जो आपके कंप्यूटर का कंट्रोल चैटजीपीटी को दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें