लपक लो डील: ₹19000 से कम में 27000 का OnePlus फोन, इन तीन मॉडल पर ₹9000 तक छूट
वनप्लस के तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन इस समय अपनी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 9,000 रुपये तक सस्ता मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 5G, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और OnePlus 11R 5G की।
वनप्लस लवर्स के लिए खुशखबरी है। वनप्लस के तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन इस समय अपनी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 9,000 रुपये तक सस्ता मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 5G, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और OnePlus 11R 5G की। तीनों ही फोन Amazon Great Summer Sale पर भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। अगर आप भी वनप्लस फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम है, तो इन तीन स्मार्टफोन्स पर मिल रही डील्स आपके ढेर सारे पैसे बचा सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इन डील्स पर...
8,000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus Nord CE 3 5G
अमेजन सेल में OnePlus Nord CE 3 5G का 8GB+128GB वेरिएंट मात्र 18,999 रुपये में मिल रही है। बता दें कि लॉन्च के समय इसी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये थी। यानी देखा जाए, तो सेल में फोन लॉन्च प्राइस से पूरे 8,000 रुपये कम में मिल रहा है। फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।
9,259 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus 11R 5G
सेल में फ्लैगशिप OnePlus 11R 5G का 8GB+128GB वेरिएंट मात्र 30,740 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय इसी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये थी। यानी फोन इस समय लॉन्च प्राइस से फ्लैट 9,259 रुपये कम में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।
2,750 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
अमेजन सेल में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का 8GB+128GB वेरिएंट मात्र 17,249 रुपये में मिल रहा है। लेकिन लॉन्च के समय इसी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी। यानी देखा जाए, तो फोन लॉन्च प्राइस से पूरे 2,750 रुपये कम में मिल रहा है। फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।