Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 14 plus at lowest price ever check flipkart and amazon iphone deals

₹20000 सस्ता हुआ iPhone 14 Plus, इन 5 मॉडल पर भी भारी छूट, जानिए किस SALE से खरीदें

अगर आप iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि कहां से खरीदने पर ज्यादा फायदा होगा। तो हमने आपकी सुविधा के लिए दोनों सेल में मिल रही आईफोन डील्स का कंपेरिजन किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 May 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

Flipkart पर Big Saving Days Sale तो Amazon पर भी Great Summer Sale अब सभी के लिए लाइव हो चुकी हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक डील्स की पेशकश कर रहे हैं। अगर आप iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि कहां से खरीदने पर ज्यादा फायदा होगा। तो हमने आपकी सुविधा के लिए दोनों सेल में मिल रही आईफोन डील्स का कंपेरिजन किया है। हम यहां बेस मॉडल पर मिल रही डील्स के बारे में बता रहे हैं। देखें कहां सबसे सस्ते मिल रहे आईफोन मॉडल

Apple iPhone 13

फ्लिपकार्ट सेल में Apple iPhone 13 128GB मॉडल 52,999 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि अब इसकी कीमत 59,900 रुपये है यानी फ्लिपकार्ट पर यह 6,901 रुपये सस्ता मिल रहा है। लेकिन अमेजन पर iPhone 13 128GB मॉडल 48,499 रुपये में मिल रहा है यानी अमेजन से खरीदा तो सीधे 11,401 रुपये का फायदा होगा। यानी इस आईफोन मॉडल को अमेजन से खरीदने में फायदा है।

Apple iPhone 14

फ्लिपकार्ट सेल में Apple iPhone 14 128GB मॉडल (सभी कलर वेरिएंट) 58,999 रुपये में मिल रहा है। इसके ओरिजनल कीमत 69,900 रुपये है यानी यह फ्लैट 10,901 रुपये कम में मिल रहा है। जबकि अमेजन सेल में iPhone 14 128GB मॉडल (सभी कलर वेरिएंट) 61,200 रुपये में मिल रहा है। यानी यह वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर सस्ता मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:सेल शुरू: सस्ते मिल रहे iPhone, सैमसंग और वनप्लस के ये फोन, देखें 5 बेस्ट डील

Apple iPhone 14 Plus

फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 14 Plus 128GB (सभी कलर वेरिएंट) 59,999 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, यह लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे कम कीमत है। बता दें कि इस वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है यानी ये फ्लिपकार्ट सेल में 19,901 रुपये कम में मिल रहा है। अमेजन सेल में iPhone 14 Plus 128GB (सभी कलर वेरिएंट) 70,500 रुपये में मिल रहा है। यानी इसे फ्लिपकार्ट से खरीदने में फायदा है।

Apple iPhone 15

फ्लिपकार्ट सेल में Apple iPhone 15 128GB मॉडल (सभी कलर वेरिएंट) 64,999 रुपये में मिल रहा है। इसके ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है यानी यह फ्लैट 14,901 रुपये कम में मिल रहा है। जबकि अमेजन सेल में iPhone 15 128GB मॉडल (सभी कलर वेरिएंट) 70,500 रुपये में मिल रहा है। यानी यह वेरिएंट भी फ्लिपकार्ट पर ही सस्ता मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:धूम मचाने आया 6000mAh बैटरी वाली 5G वीवो फोन, इसमें 8GB रैम और 50MP कैमरा भी

Apple iPhone 15 Plus

फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 15 Plus 128GB (सभी कलर वेरिएंट) 75,999 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि इस वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 89,900 रुपये है यानी ये फ्लिपकार्ट सेल में 13,901 रुपये कम में मिल रहा है। अमेजन सेल में iPhone 15 Plus 128GB (सभी कलर वेरिएंट) 79,800 रुपये में मिल रहा है। यानी इसे भी फ्लिपकार्ट से खरीदने में ही फायदा है।

iPhone 12

अगर आपका बजट कम है, तो आईफोन 12 पर भी जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 12 64GB मॉडल 41,499 रुपये में मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें