Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus buds ace 2 earbuds launched with upto 43 hours battery life

वनप्लस लाया धांसू ईयरबड्स, फुल चार्ज कर 43 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, कीमत बस इतनी

वनप्लस ने OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro स्मार्टफोन के साथ अपने नए ईयरबड्स OnePlus Buds Ace 2 को भी लॉन्च किया है। नए ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग के कुल 43 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। 10 मिनट की चार्जिंग में यह पूरे 11 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस ने OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro स्मार्टफोन के साथ अपने नए ईयरबड्स OnePlus Buds Ace 2 को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने फिलहाल इन तीनों ही प्रोडक्ट्स को अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। वनप्लस के नए ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि केवल 10 मिनट की चार्जिंग में यह पूरे 11 घंटे तक गाने सुना सकते हैं। इसमें कुल 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। चीन में इनकी कीमत 169 युआन (करीब 1970 रुपये) है, लेकिन वर्तमान में यह 159 युआन (करीब 1850 रुपये) के डिस्काउंट प्राइस से मिल रहे हैं। नए ईयरबड्स में क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...

OnePlus Buds Ace 2 की खासियत:

OnePlus Buds Ace 2

मजबूत और लाइटवेट बॉडी

बड्स ऐस 2 अपने मजबूत, लाइटवेट (4.2 ग्राम प्रति ईयरबड) डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ एक बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कंपनी ने इसे दो कलर्स - सबमरीन ब्लैक और शैडो ग्रीन में लॉन्च किया है। इसमें कंफर्टेबल फिटिंग और स्क्रैच रेजिस्टेंस के साथ एक स्लीक, फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट फिनिश है, जो इसे ऑडियोफाइल्स, गेमर्स और कैजुअल यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है।

बड्स ऐस 2 में 12.4 एमएम के डायनेमिक ड्राइवर्स लगे हुए हैं, जो बासवेव 2.0 तकनीक के सपोर्ट के साथ रिच बास और डिटेल साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं, जो अधिक इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए बास टोन का अच्छी तरह से एनालाइज और एन्हांस करता है।

ये भी पढ़ें:100W का दमदार साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 5 हजार रुपये भी कम

10 लेवल्स तक बास एडजस्टमेंट का सपोर्ट

इसके अलावा, यह 10 लेवल्स तक बास एडजस्टमेंट का सपोर्ट करता है, जिससे यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें एडजस्ट कर सकता है। बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए, इसमें 3D स्पैटियल ऑडियो सिस्टम का सपोर्ट मिलता है, जो गेमिंग या मूवी देखने के लिए एकदम परफेक्ट है।

OnePlus Buds Ace 2

ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी

ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ-साथ डुअल-माइक्रोफोन AI नॉइज रिडक्शन को सपोर्ट करते हैं, ताकि शोर वाले वातावरण में भी क्लियर कॉल क्वालिटी मिल सके। इसमें एक एम्बिएंट ट्रांसपेरेंसी मोड भी है, जो यूजर्स को अपने ऑडियो का आनंद लेते हुए अपने आस-पास के वातावरण के बारे में जागरूक रहने की अनुमति देता है।

मजबूत और ड्यूरेबल भी

ये ईयरबड्स ड्यूरेबिलिटी के लिए, TÜV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड हैं, क्वालिटी टेस्टिंग करने के लिए ये टफ टेस्टिंग से गुजरे हैं। इसमें 55°C पर एक्सट्रीम टेम्परेचर टेस्टिंग, 20,000 से ज्यादा लिड ओपनिंग साइकिल, चार्जिंग केस के लिए 1.5-मीटर ड्रॉप टेस्ट और ईयरबड्स के लिए 1.8-मीटर ड्रॉप टेस्ट शामिल हैं। इन अलग-अलग टेस्टिंग से यह कंफर्म होता है कि इन्हें अलग-अलग वातावरण में बिंदास तरीके से यूज किया जा सकता है।

लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

बड्स ऐस 2 में लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसमें केस के साथ कुल 43 घंटे तक का प्लेबैक टाइम (नॉइज कैंसिलेशन बंद होने पर) मिलता है। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। केवल 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में यह 11 घंटे तक गाने सुना सकते हैं। हर ईयरबड 58mAh की बैटरी से लैस है, और चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी लगी है। डिवाइस ब्लूटूथ 5.4 के साथ कम्पैटिबल है, जो एक स्टेबल कनेक्शन और केवल 47ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी सुनिश्चित करता है, जो गेमिंग के लिए परफेक्ट है।

ये भी पढ़ें:देसी ब्रांड लाया कॉलिंग वाली दो धांसू स्मार्टवॉच, मिलेगी 5 दिन तक की बैटरी लाइफ

एक साथ दो डिवाइस में कनेक्टिविटी

धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए वनप्लस बड्स ऐस 2 ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे इसे वर्कआउट और आउटडोर एक्टिविटी के दौरान भी बिंदास यूज किया जा सकता है। इसमें डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे बार-बार पेयरिंग के बिना दो डिवाइस के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स HeyMelody ऐप के जरिए कंट्रोल को कस्टमाइज कर सकते हैं और एडिशनल फीचर्स तक पहुंच सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें