OnePlus ला रहा नया फोल्डेबल फोन, रेंडर्स में दिखा धांसू लुक, फीचर्स भी लीक
वनप्लस ओपन 2 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन के रेंडर्स और खास फीचर लीक हुए है। लीक के अनुसार यह फोन वनप्लस ओपन से बड़ा और स्लिम होगा। नए फोन के कैमरा लेआउट में भी आपको बदलाव देखने को मिल सकता है।
वनप्लस मार्केट में अपने नए फोल्डेबल फोन- OnePlus Open 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन इसी बीच Smartprix ने इसके रेंडर्स और खास फीचर्स को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लीक के अनुसार वनप्लस ओपन 2 का डिजाइन काफी हद तक वनप्लस ओपन जैसा ही होगा। इसके बैक पैनल पर कंपनी सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल ऑफर करने वाली है। हालांकि, वनप्लस ओपन 2 के इंटरनल कैमरा लेआउट में चेंज किया गया है। इसमें आपको सर्कल के टॉप हाफ में तीन सेंसर और बॉटम में Hasselblad की ब्रैंडिंग मिलेगी।
फ्लैट बॉडी और स्लिम डिजाइन
नए फोल्डेबल फोन में कंपनी फ्लैट बॉडी की बजाय कर्व्ड रियर एज ऑफर करने वाली है। अनफोल्ड रहने पर फोन का डिजाइन वनप्लस ओपन जैसा ही लगता है, लेकिन यह ओरिजिनल वाले से थोड़ा बड़ा और स्लिम है। रिपोर्ट के अनुसार फोल्ड होने पर इसकी थिकनेस 10mm से भी कम रहती है। ऐसे में यह मार्केट में मौजूद सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन्स में से एक हो सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के डिजाइन से जुड़ी जानकारियां लेट-स्टेज प्रोडक्शन प्रोटोटाइप पर आधारित हैं और इसका फाइनल डिजाइन इससे थोड़ा अलग हो सकता है।
मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 8 इंच का 2K LTPO मेन डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह वनप्लस ओपन से थोड़ा बड़ा है। वनप्लस ओपन में ऑफर किए जा रहे डिस्पले का साइज 7.82 इंच है। फोन के आउटर डिस्प्ले की बात करें, तो यह 6.4 इंच का हो सकता है। यह फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑफर कर सकती है।
फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। बैटरी की बात करें, तो वनप्लस ओपन 4800mAh की बैटरी के साथ आता है, लेकिन वनप्लस ओपन 2 में आपको 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5900mAh की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन साल 2025 की शुरुआत में चीन में लॉन्च हो सकता है। वहीं, इसकी ग्लोबल एंट्री अगले साल की पहली तिमाही में होने की संभावना है।
(Main Photo: GSMArena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।