8499 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा और 16GB तक की रैम वाला फोन, 2 जनवरी तक मौका
अमेजन पर चल रही आइटेल डेज सेल में आप 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले स्मार्टफोन- itel S24 को भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को 8499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
10 हजार रुपये से कम की कीमत में बेस्ट कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर चल रही आइटेल डेज सेल में आप 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले स्मार्टफोन- itel S24 को भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। 2 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में यह 500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है।
सेल में इस फोन पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को एक्सट्रा डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
आइटेल S24 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। खास बात है कि फोन में कंपनी मेमरी फ्यूजन फीचर भी दे रही है, जिससे इसकी टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G91 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक QVGA डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लुए फोन के फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड itel OS 13 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।