Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 2a with glyph LED lights design on 6000 rupees discount in Flipkart Sale

चमचमाती LED लाइट्स वाले Nothing फोन पर ₹6000 की छूट, Flipkart सेल में मौका

बेहद यूनीक डिजाइन वाला Nothing Phone (2a) ग्राहकों को 6000 रुपये की छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। बैंक ऑफर्स के साथ यह डिस्काउंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर ऑफर किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 06:53 AM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन मार्केट में एक जैसे दिखने वाले फोन्स की बाढ़ है, ऐसे में अगर आपके पास यूनीक डिजाइन वाला फोन हो तो सबकी नजर उसपर जाएगी ही। यही वजह है कि अमेरिकी टेक कंपनी Nothing के स्मार्टफोन दुनियाभर में खूब पसंद किए जा रहे हैं। ब्रैंड के डिवाइसेज में बैक पैनल पर LED लाइट्स लगी होती है और ट्रांसपैरेंट डिजाइन मिलता है। अब ग्राहकों को Nothing Phone (2a) खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

Nothing Phone (2a) ब्रैंड का अफॉर्डेबल स्मार्टफोन है और कई फीचर्स इसे खास बनाते हैं। चाहे बैक पैनल पर दिया गया LED लाइट्स वाला Glyph इंटरफेस हो या फिर क्लीन NothingOS सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस, यह फोन कम कीमत पर प्रीमियम फील देता है। MediaTek प्रोसेसर के साथ स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है और डुअल प्राइमरी कैमरा में AI बेस्ड फोटोग्राफी एल्गोरिद्म भी दिए गए हैं। ऑफर्स के चलते यह फोन अच्छी वैल्यू डिलीवर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:Flipkart पर बिग शॉपिंग उत्सव सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Nothing Phone (2a)

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चल रही फेस्टिव सेल के दौरान Phone (2a) के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 27,999 रुपये रखा गया था। इसके अलावा सभी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स से भुगतान करने पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक Axis Bank Credit Card से भुगतान करें तो करीब 3000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है।

ऑफर्स के बाद फोन की कीमत 21,999 रुपये के करीब रह जाएगी, जो लॉन्च प्राइस से पूरे 6000 रुपये कम है। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए अधिकतम 14,400 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है। इस एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इसे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹12 हजार से कम में मिलिट्री-ग्रेड मजबूती वाला 5G फोन, इस मॉडल पर खास डिस्काउंट

ऐसे हैं Nothing phone (2a) के स्पेसिफिकेशंस

नथिंग स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट दिया गया है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी मिलती है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का बड़ा फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। बैक पैनल पर 50MP+50MP डुअल कैमरा सेटअप और सामने 32MP फ्रंट कैमरा फोन का हिस्सा है। इसमें Android 14 पर बेस्ड NothingOS 2.5 दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें