Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Nord CE 4 on huge discount of 5500 rupees on Amazon Here is the deal

OnePlus के इस फोन पर 5500 रुपये की छूट, ₹20 हजार से कम में 100W चार्जिंग का मजा

ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से मिडरेंज डिवाइस OnePlus Nord CE 4 सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन पर कई ऑफर्स दिए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
OnePlus के इस फोन पर 5500 रुपये की छूट, ₹20 हजार से कम में 100W चार्जिंग का मजा

नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और जेब में 20 हजार रुपये तक की रकम है तो एक बढ़िया डील का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। ग्राहकों को OnePlus Nord CE 4 लॉन्च प्राइस के मुकाबले 5500 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन पर कूपन डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से लिया जा सकता है। ग्राहक पुराना फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं।

मिडरेंज सेगमेंट में OnePlus Nord CE 4 दमदार बिल्ड क्वॉलिटी और प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के साथ आता है। इस फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और इसका रेजॉल्यूशन 1080x2412 पिक्सल है। 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले इस डिस्प्ले को 1100nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। फोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

 

ये भी पढ़ें:वाह! OnePlus Watch 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म, ऐसे होंगे नई स्मार्टवॉच के फीचर्स

पावरफुल कैमरा और फास्ट चार्जिंग भी

OnePlus Nord CE 4 में बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की 5500mAh बैटरी को 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 29 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाता है।

इन ऑफर्स के साथ खरीदें OnePlus फोन

ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर OnePlus Nord CE 4 को 21,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और यह डिवाइस के 8GB रैम के साथ 128GB वेरियंट की कीमत है। OneCard क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में 2000 रुपये तक की एक्सट्रा छूट मिल रही है और अन्य ऑफर्स के चलते फोन को 19,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इस दिन आ रहा है OnePlus 13 Mini, सामने आई बाकी स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन

डिवाइस को पिछले साल 24,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में ओरिजनल लॉन्च प्राइस के मुकाबले यह 5500 रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लेना चाहे तो यह कीमत और भी कम रह जाएगी। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- सेलाडॉन मार्बल और डार्क क्रोम में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें