Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Watch 3 launch date confirmed here are the other specifications

वाह! OnePlus Watch 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म, ऐसे होंगे नई स्मार्टवॉच के फीचर्स

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से नई स्मार्टवॉच जल्द पेश की जा सकती है। कंपनी की OnePlus Watch 3 को इस महीने 18 फरवरी को मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
वाह! OnePlus Watch 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म, ऐसे होंगे नई स्मार्टवॉच के फीचर्स

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus भारतीय मार्केट में जल्द अपनी नई स्मार्टवॉच OnePlus Watch 3 लॉन्च करने जा रहा है और इसकी आधिकारिक डेट के अलावा फीचर्स भी कन्फर्म हो गए हैं। इस स्मार्टवॉच को शुरू में केवल US मार्केट में पेश किया जाएगा और बाद में इसे बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। फिलहाल OnePlus India की वेबसाइट पर इसका टीजर पब्लिश नहीं किया गया है।

कंपनी ने भले ही भारत में नई स्मार्टवॉच के लॉन्च से जुड़ा कन्फर्मेशन ना दिया हो लेकिन इस वियरेबल को ग्लोबल लॉन्च के कुछ वक्त बाद देश में उतारा जा सकता है। कंपनी अपने अन्य डिवाइसेज के साथ पहले भी ऐसा करती रही है। कंपनी की US वेबसाइट पर शेयर किए गए टीजर से खुलासा हुआ है कि इस स्मार्टवॉच को 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:₹5000 से कम में बेस्ट वैलेंटाइन्स गिफ्ट्स, स्मार्टवॉच से लेकर फोन तक लिस्ट में

एकदम नए डिजाइन के साथ आएगी वॉच

फिलहाल इतना तो साफ है कि OnePlus Watch 3 में सबसे हटकर एकदम नया डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें दमदार बिल्ड के अलावा लंबी बैटरी लाइफ और गूगल के WearOS का सपोर्ट दिया जाएगा। इस वियरेबस में मौजूदा OnePlus Watch 2 के मुकाबले कई अपग्रेड्स मिलने वाले हैं।

पिछले मॉडल में मिलने वाला डुअल आर्किटेक्चर सिस्टम इसमें भी मिल सकता है, जिसके साथ 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ का फायदा मिलता है। नई वॉच में Snapdragon W5 प्रोसेसर के साथ BES2800 MCU चिप दिया जाएगा। इस वॉच को मिलने वाले बड़े अपग्रेड्स में Silicon NanoStack बैटरी शामिल है और 631mAh बैटरी मिलेगी। उम्मीद है कि नई वॉच के साथ 120 घंटे तक बैटरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:बजट प्राइस पर मिल रहीं धाकड़ स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से कम में खरीदें ये मॉडल्स

बिल्ड की बात करें तो OnePlus Watch 3 में प्रीमियम टाइटेनियम एलॉय बेजल और सैफायर क्रिस्टल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस वॉच को दो कलर ऑप्शंस- एमराल्ड टाइटेनियम और ऑब्सिडियन टाइटेनियम में पेश किया जा सकता है और ये स्टेनसेट स्टील चेसिस मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें