Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Nord Buds 3 launched in budget segment with ANC support and fast charging

सस्ते में लॉन्च हुए OnePlus Nord Buds 3, कीमत सुनकर खुश हो जाएंगे आप

टेक कंपनी वनप्लस ने अपने नए इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च कर दिए हैं। इन इयरबड्स को ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है और इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 08:22 AM
share Share

टेक ब्रैंड OnePlus ने भारतीय मार्केट में अपने नए वायरलेस इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च कर दिए गए हैं। इन इयरबड्स को बजट प्राइस पर लॉन्च किया गया है और ये OnePlus Nord Buds 2 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट का हिस्सा बने हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इन इयरबड्स के साथ 43 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी और इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है।

Nord Buds 3 के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के नए इयरबड्स में 32dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है और इसमें दो अलग-अलग मोड्स मिलते हैं। यूजर्स दो मोड्स- ट्रांसपैरेंसी और नॉइस रिडक्शन में से चुनाव कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि नॉइस-कैंसलिंग सिग्नल्स जेनरेट करते हुए बड्स शोर और बैकग्राउंड नॉइस कम कर देते हैं। इन इयरबड्स में AI Clear Calls फीचर दिया गया है।

ये भी पढ़े:दुनिया के सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाले फोन पर ₹5000 की छूट, अब ₹25 हजार की रेंज में

एडवांस्ड डुअल माइक के साथ आने वाले इयरबड्स AI-बेस्ड एल्गोरिदम के जरिए कॉलिंग के दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस इयरबड्स बेहतर कॉलिंग के लिए वॉइस को एंप्लिफाइ कर सकते हैं। इनमें 12.4mm एक्सट्रा-लार्ज डायाफ्राम BassWave 2.0 टेक सपोर्ट के साथ दिए गए हैं। सिंगल चार्ज पर नॉइस कैंसिलेशन डिसेबल होने पर इनसे 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

केस के साथ यूजर्स को फुल चार्ज होने पर 43 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते इयरबड्स को केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद 11 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। ये IP55 स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंस ऑफर करते हैं।

ये भी पढ़े:Flipkart Big Billion Days Sale: बाकियों से पहले ऐसे मिलेगा फायदा, बैंक ऑफर्स भी

OnePlus Nord Buds 3 की कीमत

नए Nord Buds 3 को भारतीय मार्केट में 2,299 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन्हें Amazon, Flipkart, Croma और Vijay Sales जैसे चैनल्स से खरीदा जा सकता है। इन्हें हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक वाइट कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी और ICICI बैंक कार्ड्स और वनप्लस क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करने पर 200 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें