Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus community sale ending tommorow up to rupees 7000 off on oneplus 12

7 हजार रुपये सस्ता हुआ 100W की चार्जिंग वाला OnePlus फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

वनप्लस की कम्यूनिटी सेल में वनप्लस 12 7 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन में कंपनी जबर्दस्त कैमरा सेटअप और 100W की चार्जिंग ऑफर कर रही है। यह सेल 17 दिसंबर को खत्म हो जाएगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस की कम्यूनिटी सेल कल यानी 17 दिसंबर को खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आप वनप्लस का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। वहीं, अगर आप एक पावरफुल परफॉर्मेंस वाले वनप्लस फोन की तलाश में हैं, तो OnePlus 12 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है अमेजन इंडिया पर लाइव वनप्लस कम्यूनिटी सेल में आप इस फोन भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 58,999 रुपये है।

सेल में आप इसे 7 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस इस्टेंट डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। सेल में फोन पर करीब 2950 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 30,150 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

अमेजन सेल

वनप्लस 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 3168x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का क्वॉड एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 ऑफर कर रही है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको अड्रीनो 750 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:बीआईएस पर दिखे सैमसंग गैलेक्सी M और F सीरीज के नए फोन, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल का ओम्निविजन पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5400mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें