BIS पर दिखे सैमसंग गैलेक्सी M और F सीरीज के नए फोन, जल्द हो सकते हैं लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और सैमसंग गैलेक्सी F16 5G जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। इन फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया है। फोन्स में कंपनी 8जीबी तक की रैम ऑफर कर सकती है। ये फोन गैलेक्सी M15 5G और F15 5G के सक्सेसर हो सकते हैं।
सैमसंग जल्द ही भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। कंपनी के इन स्मार्टफोन का नाम- Samsung Galaxy M16 5G और Samsung Galaxy F16 5G है। फोन्स की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। हाल में इन दोनों अपकमिंग डिवाइसेज को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। अब टेलिकॉम टॉक ने इन डिवाइसेज को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा है।
लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी M16 5G का मॉडल नंबर SM-M166P/DS और F16 5G का मॉडल नंबर SM-E166P/DS है। लिस्टिंग के इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, BIS लिस्टिंग से यह लगभग कन्फर्म है कि ये दोनों फोन जल्द भारत में एंट्री कर सकते हैं। इन फोन को Wi-Fi Alliance डेटाबेस में भी देखा जा चुका है।
बजट सेगमेंट में आ सकते हैं फोन
Wi-Fi Alliance डेटाबेस के अनुसार कंपनी इन फोन में Wi-Fi a/b/g/n/ac कनेक्टिविटी, 2.4GHz और 5GHz ड्यूल बैंड सपोर्ट और ड्यूल सिम देने वाली है। ओएस की बात करें, तो रिपोर्ट के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें, तो गैलेक्सी F16 5G 8जीबी रैम, ऐंड्रॉयड 15 ओएस, ARM Mali G57 MC2 GPU और डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। कंपनी इन डिवाइसेज को M15 5G और F15 5G के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी के ये नए फोन बजट सेगमेंट में आ सकते हैं।
अगले महीने लॉन्च हो सकती है गैलेक्सी S25 सीरीज
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच @sondesix ने लीक में जानकारी दी कि कंपनी 22 जनवरी 2025 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट करने वाली है। इस इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी इस सीरीज में तीन फोन- गैलेक्सी S25, S25+ और S25 Ultra ऑफर कर सकती है। अफवाह है कि कंपनी की नई सीरीज में आपको 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन्स में कंपनी शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर भी ऑफर कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।