लॉन्च होते ही मचाएगी धूम, जल्द 7000mAh की बैटरी के साथ आ रहे OnePlus के दो स्मार्टफोन्स
ऐसा लग रहा है कि कंपनी चीन में OnePlus Ace 5 का लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 13R के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है। इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है।
OnePlus 13 पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ है और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी चीन में OnePlus Ace 5 का लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 13R के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है। एक नए वीबो पोस्ट में, टिपस्टर DigitalChatStation ने स्मार्टफोन का खुलासा किया है। जिन डिटेल्स का खुलासा हुआ उसमें बैटरी और तेज चार्जिंग स्पीड शामिल है। इस फोन में, एक मॉडल है जिसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी है।
OnePlus Ace 5 और Ace 6 की बैटरी डिटेल्स
वीबो पोस्ट के अनुसार, वनप्लस फोन में 6500mAh, 6300mAh और 6150mAh की बैटरी होने की उम्मीद है और इनमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह 7000mAh सिंगल-सेल बैटरी वाला एक मिड-रेंज परफॉर्मेंस फोन होगा। अगर यह सच है तो यह वनप्लस का सबसे ज्यादा बैटरी वाला फोन होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावना है कि ऐस 5 और ऐस 5 प्रो 6300mAh और 6500mAh वाले होंगे। इसका मतलब है कि 6150mAh वाला फोन वनप्लस ऐस 5V हो सकता है। TheTechOutLook की रिपोर्ट के मुताबिक फोन के सटीक मार्केटिंग नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन रिपोर्ट का मानना है कि ये वनप्लस फोन हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।