घर में मिलेगा थिएटर जैसा साउंड, 100W का दमदार साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत भी कम
अगर आप कम बजट में तेज आवाज वाला साउंडबार तलाश रहे हैं, तो ब्लाउपंक्ट का नया Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंडबार एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस साउंडबार में 100W का साउंड आउटपुट मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, डिटेल में जानिए..
घर में सिनेमा हॉल जैसा साउंड एक्सपीरियंस चाहिए, तो एक अच्छा साउंड सिस्टम होना बेहद जरूरी है। अगर आप कम बजट में तेज आवाज वाला साउंडबार तलाश रहे हैं, तो ब्लाउपंक्ट का नया Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंडबार एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस साउंडबार में 100W का साउंड आउटपुट मिलता है। कंपनी का कहना है कि इस साउंडबार को यूजर्स के इनपुट के आधार पर डिजाइन किया गया है और इसमें एजलेस शेप, हाई-ग्रेड ग्रिल और एक स्लीक डिजाइन है।
स्पीकर में 100W का साउंड आउटपुट
SBW100 Pro+ अपने 100W आउटपुट के साथ शक्तिशाली और बैलेंस्ड ऑडियो प्रदान करता है। इसमें दो हाई-डेफिनेशन प्रीमियम ड्राइवर्स (2.1 चैनल) के साथ एक वायर्ड सबवूफर लगे हुए हैं। इसमें एक बिल्ट-इन इक्वलाइजर भी शामिल है, जिसे आप अपने लिस्निंग एक्सपीरियंस के हिसाब से तीन अलग-अलग मोड में सेट कर सकते हैं।
Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंडबार खरीदने के लिए क्लिक करें
तीन मोड में मूवी मोड, म्यूजिक मोड और न्यूज मोड शामिल हैं:
मूवी मोड: स्पेशल इफेक्ट्स और स्पीच को बढ़ाता है, जिससे मूवी देखने का एक शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।
म्यूजिक मोड: रिच टोन और डीप बास के साथ एक बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है।
न्यूज मोड: स्पोकन कंटेंट के लिए क्रिस्टल-क्लियर एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
इस साउंडबार में एचडीएमआई-आर्क, ब्लूटूथ, यूएसबी और औक्स पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं, जिससे इसे आसानी से टीवी, फोन, टैबलेट और अन्य ऑडियो डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
SBW100 Pro+ में एक फुल-फंक्शनल रिमोट कंट्रोल भी है, जो यूजर्स को कमरे में किसी भी जगह से सेटिंग एडजस्ट करने की सुविधा देता है। मैनुअली ऑपरेट करने के लिए, इसमें साइड कंट्रोल पैनल है, जो सटीक और ईजी नेविगेशन के साथ एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है।
कीमत और उपलब्धता
Blaupunkt SBW100 Pro+ की कीमत 4,499 रुपये है और यह अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।