Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus announced OnePlus 13R a slim powerful flagship phone of 2025 massive 6000mAh battery AI features

7 जनवरी को धमाल मचाने आ रहा OnePlus 13R, लॉन्च से पहले कंपनी ने दी फीचर्स की डिटेल्स, बैटरी-डिज़ाइन होगा लाजवाब

OnePlus ने कन्फर्म कर दिया है कि उसकी अगली फ्लैगशिप सीरीज वनप्लस 13 सीरीज 7 जनवरी, 2025 को भारत और ग्लोबली लॉन्च होगी। अब कंपनी ने खुद प्रेस रिलीज़ जारी कर OnePlus 13R के बारे में कई डिटेल्स को लीक कर दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

लीडिंग टेक्नोलॉजी कंपनी OnePlus ने कन्फर्म कर दिया है कि उसकी अगली फ्लैगशिप सीरीज वनप्लस 13 सीरीज 7 जनवरी, 2025 को भारत और ग्लोबली लॉन्च होगी। अब कंपनी ने खुद प्रेस रिलीज़ जारी कर OnePlus 13R के बारे में कई डिटेल्स को लीक किया है। यह फोन OnePlus 13 सीरीज का टोन्ड-डाउन वर्जन होगा। वनप्लस 13आर एक पॉकेट पावरहाउस फोन होगा क्योंकि इसमें कई फ्लैगशिप फीचर्स मिलेंगे। इस फोन में हवा से भी हल्का ऑपरेटिंग सिस्टम और 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी।

OnePlus 13R के कलर वैरिएंट और डिज़ाइन

OnePlus 13R दो कलर में लॉन्च होने वाला है जो नेबुला नॉयर और एस्ट्रल ट्रेल होंगे। वनप्लस 13 की तरह इस फोन में बढ़िया कैमरा सेटअप के साथ एक स्लिम डिजाइन होगा। इसमें आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास 7i भी है, जो स्क्रीन को खरोंच से बचाएगा। फोन के लुक को और एनहांस करने के लिए इसे एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13 और OnePlus 13R की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देंगे भारत में दस्तक

वनप्लस 13 सीरीज़ के दोनों डिवाइस पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस हैं। ये फोन OIS कैमरा के साथ आएंगे जिससे धुंधली फोटो नहीं बल्कि क्लियर फोटो आएगी। वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर 7 जनवरी, 2025 को एक वैश्विक लॉन्च इवेंट में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही वनप्लस वनप्लस बड्स प्रो 3 को भी लॉन्च करेगा। वनप्लस बड्स प्रो 3 में स्मूथ टच कंट्रोल, स्लीक डिज़ाइन और बाहर की तरफ लेदर फिनिश है। यह बड्स बढ़िया ऑडियो तकनीक और पहले से कहीं बेहतर शोर रद्द करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

OnePlus 13R की कीमत (लीक)

वनप्लस 13आर के भारत में 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपये होने की उम्मीद है। जो वनप्लस 12आर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी है, जिसकी शुरुआत 39,999 रुपये से हुई थी।

ये भी पढ़ें:OnePlus यूजर्स को तोहफा: इस फोन पर मिला अपडेट, बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें