Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus ace 5v said to come with 7000mAh Battery key featurees leaked

7000mAh बैटरी के साथ आ सकता है यह वनप्लस फोन, प्रोसेसर भी दमदार, डिटेल लीक

OnePlus नए साल में ढेर सारे स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब OnePlus Ace 5V पर काम कर रही है। इसे पिछले साल मार्च 2024 में लॉन्च किए गए वनप्लस ऐस 3V के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। देखें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus नए साल में ढेर सारे स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब OnePlus Ace 5V पर काम कर रही है। इसे पिछले साल मार्च 2024 में लॉन्च किए गए वनप्लस ऐस 3V के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इसका नाम कंफर्म नहीं किया है, लेकिन कथित फोन की जानकारी लीक के जरिए सामने आना शुरू हो गई है। एक टिप्स्टर ने कथित फोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। बता दें कि कंपनी ने, वनप्लस ऐस 5 प्रो और वनप्लस ऐस 5 को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ पिछले महीने चीन में लॉन्च किया है। अब कंपनी 7 जनवरी को इन्हें वनप्लस 13 सीरीज के नाम से भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च करेगी।

OnePlus Ace 5V के फीचर्स (संभावित)

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर पोस्ट करके बताया कि, वनप्लस ऐस 5V में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9350 चिपसेट हो सकता है। टिप्स्टर ने कहा कि इस मीडियाटेक चिपसेट को "डाइमेंसिटी 9300++" कहा जा सकता है। यह मौजूदा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट की तुलना में अपग्रेड और बढ़ी हुई पावर एफिशियंसी के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:हमेशा के लिए सस्ते हुए Vivo और Samsung के इतने सारे स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

टिप्स्टर के अनुसार, मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9350 या डाइमेंसिटी 9300++ चिपसेट संभवतः क्वालकॉम के कथित स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट के साथ सीधे मुकाबला करेगा।

अफवाहों के अनुसार OnePlus Ace 5V में 1.5K फ्लैट डिस्प्ले के साथ एक समान, पतले बेजल दिए गए हैं। इसमें 7000mAh या उससे ज्यादा क्षमता वाली बैटरी होने की बात कही गई है। अगर यह सच है, तो यह OnePlus Ace 3V की 5500mAh बैटरी से काफी बेहतर होगी, जिसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है। OnePlus Ace 5V के बारे में ज्यादा जानकारी अगले कुछ हफ्तों में ऑनलाइन सामने आ सकती है।

वनप्लस ऐस 3V एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कलरओएस 14 के साथ आता है और इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। फोन में 50-मेगापिक्सेल मेन कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। यह 100W वायर्ड सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

ये भी पढ़ें:हमेशा के लिए सस्ता हुआ वीवो T3x, अब ₹12500 से भी कम में मिल रहा यह 5G फोन

भारत में इस नाम से लॉन्च हो सकता है फोन

गौर करने वाली बात यह है कि वनप्लस ऐस 3V को कुछ बदलावों के साथ भारत और दूसरे ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord 4 के नाम से लॉन्च किया गया था। इसलिए, यह संभावना है कि वनप्लस चीन के बाहर के मार्केट में Ace 5V मॉडल को OnePlus Nord 5 के नाम से लॉन्च कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें