OnePlus के इस पुराने फोन में आया अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल; देखें क्या नया मिलेगा
OnePlus ने अपने पुराने फोन के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। अपडेट फिलहाल केवल भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। दरअसल, अपडेट OnePlus 9RT स्मार्टफोन के लिए आया है।
OnePlus ने अपने पुराने फोन के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। अपडेट फिलहाल केवल भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। दरअसल, अपडेट OnePlus 9RT स्मार्टफोन के लिए आया है, जिसे 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस ने फाइनली वनप्लस 9RT के लिए अगस्त 2024 अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट अपने साथ कई इम्प्रूवमेंट्स और बग फिक्स लाता है। OnePlus 9RT अपडेट, OxygenOS 14.0.0.710, में बेहतर बैटरी लाइफ, बेहतर स्क्रीनशॉट फंक्शनैलिटी और अलग-अलग समस्याओं के लिए फिक्स शामिल हैं।
चलिए बताते हैं कि OnePlus 9RT OxygenOS 14.0.0.710 में आपको क्या-क्या नया मिलता है:
सिस्टम
- नया अपडेट, स्क्रीनशॉट लेने के लिए तीन उंगलियों से स्क्रीन पर नीचे स्वाइप करने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है। इसके अलावा, अपडेट में सिस्टम सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए अगस्त 2024 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है।
- अपडेट बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए पावर कंजंप्शन को ऑप्टिमाइज भी करता है। यह सिंपल मोड में डिलेय स्वाइप रिस्पॉन्स का कारण बनने वाली एक समस्या को भी ठीक करता है।
- यह उस समस्या को भी ठीक करता है, जिसमें वॉल्यूम बटन को दो बार दबाने पर कैमरा लॉन्च नहीं हो पाता था। यह उस समस्या को भी ठीक करता है, जहां ऑटो ब्राइटनेस ऑटोमैटिकली ऑन हो सकती है। लेटेस्ट अपडेट उस समस्या को भी ठीक करता है, जिसमें ऐप अपडेट के बाद "अपडेट अनइंस्टॉल करें" बटन अनुपलब्ध हो सकता है।
हालांकि यह अपडेट फिलहाल भारत में उपलब्ध है, लेकिन वनप्लस ने कंफर्म किया है कि इसे जल्द ही अन्य क्षेत्रों के यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
अपने OnePlus 9RT पर अगस्त अपडेट चेक करने और इंस्टॉल करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सेटिंग ऐप खोलें।
- नीचे स्क्रॉल करें और 'अबाउट डिवाइस' सिलेक्ट करें।
- सबसे ऊपर ब्लू रिबन पर टैप करें।
- अगर अपडेट उपलब्ध है, तो आप इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
OnePlus 9RT की कीमत और खासियत
इस फोन को एक अफोर्डेबल फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च किया गया था। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्टऔर 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी है। लॉन्च के समय इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।