इन तीन सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स में अब तेज चलेगा इंटरनेट, कंपनी ने चुपचाप बढ़ाई स्पीड
BSNL ने चुपचाप अपने तीन सबसे सस्ते Broadband प्लान्स में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड को अपग्रेड कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये, 299 रुपये और 329 रुपये है।
BSNL ने अपने Broadband ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, बीएसएनएल ने चुपचाप अपने तीन एंट्री-लेवल प्लान्स में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड को अपग्रेड कर दिया है। अब इन प्लान्स में पहले से ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी, वो भी पुरानी कीमत पर। पहले बीएसएनएल के एंट्री-लेवल ब्रॉडबैंड प्लान्स में बहुत कम स्पीड और सीमित मात्रा में डेटा मिलता था। अब, स्पीड तो बढ़ गई है, लेकिन डेटा लिमिट अभी भी पहले जितनी ही है। जिन प्लान्स की स्पीड बढ़ाई गई है, उसमें 249 रुपये, 299 रुपये और 329 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। ये सभी एंट्री-लेवल ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं और ये कम बजट वाले ग्राहकों के लिए हैं। आइए जानते हैं अब इन प्लान्स में कितनी स्पीड मिलेगी...
अब तीनों में मिलेगी 25Mbps की स्पीड
बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 249 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है। इसके अलावा, कंपनी के पास 299 रुपये और 329 रुपये के एंट्री लेवल प्लान्स भी हैं। इन तीनों ही प्लान्स की स्पीड में बदलाव किया गया है। 249 रुपये वाले प्लान में पहले 10Mbps स्पीड मिलती थी, अब इसमें 25Mbps स्पीड मिलेगी। 299 रुपये के प्लान में भी पहले 10Mbps स्पीड मिलती थी, अब इसमें भी 25Mbps की स्पीड मिलेगी। जबकि, 329 रुपये के प्लान में पहले ग्राहकों को 20Mbps स्पीड मिलती थी, लेकिन अब इसमें भी 25Mbps की स्पीड मिलेगी। यानी इन तीनों ही प्लान में अब 25Mbps की स्पीड मिलेगी।
329 रुपये के प्लान में 1000GB डेटा
डेटा लिमिट की बात करें तो, 249 रुपये वाले प्लान में 10GB FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा, 299 रुपये वाले प्लान में 20GB और 329 रुपये वाले प्लान में 1000GB डेटा मिलता है। 249 रुपये और 299 रुपये के प्लान में FUP डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है जबकि 329 रुपये के प्लान में 1000GB की FUP डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4Mbps हो जाती है। 249 और 299 रुपये वाले प्लान सिर्फ नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
ये बेहद सस्ते एंट्री-लेवल प्लान्स हैं लेकिन समस्या यह है कि 249 रुपये और 299 रुपये के प्लान में 25Mbps की स्पीड के मुकाबले 10GB और 20GB डेटा पर्याप्त नहीं है। हां, 329 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान कई लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि इन ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है, बस ग्राहकों को लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट स्वंय खरीदना होगा।
(स्टोरी क्रेडिट- टेलीकॉमटॉक)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।