Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13r spotted on global certification launch expected soon

OnePlus 13R जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री, ग्लोबल सर्टिफेकशन फोरम पर हुआ लिस्ट

वनप्लस 13R स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसे हाल में ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम पर देखा गया है। फोन का मॉडल नंबर CPH2645 है। कंपनी इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए कई सारे 5G बैंड का सपोर्ट देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 06:07 PM
share Share

वनप्लस ने चीन में कुछ दिन पहले नए नए फोन OnePlus 13 को लॉन्च किया है। अब कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस ने वनप्लस के एक नए फोन को GCF (ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम) पर देखा है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर CPH2645 है। लिस्टिंग में यह भी कन्फर्म किया गया है कि फोन 2G GSM, 3G WCDMA, 4G LTE FDD, 4G LTE TDD और 5G सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें यूजर्स को n1, n2, n3, n5, n7, n20, n28, n28, n38, n40, n48, n66, n77 और n78 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का X2 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ आपको एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ये भी पढ़ें:5 हजार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का 5G फोन, फ्लिपकार्ट डील ने कराई यूजर्स की मौज

कीमत की बात करें, तो वनप्लस 12R की शुरुआती कीमत 39,999 है और इसका टॉप-एंड वेरिएंट 45,999 रुपये का आता है। वनप्लस 13R के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कीमतें भी वनप्लस 12R के आसपास हो सकती है। फोन अगले दिसंबर या अगले साल जनवरी में मार्केट में एंट्री कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें