Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart deal offering rupees 5000 off on samsung galaxy a35 5g know offer detail

5 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung का 5G फोन, फ्लिपकार्ट डील ने कराई यूजर्स की मौज

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 30,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 04:55 PM
share Share

सैमसंग का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की धांसू डील में सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का पॉप्युलर फोन- Samsung Galaxy A35 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 30,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 28,300 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मिलेगा। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:यूट्यूब ऐड पर क्लिक करना पड़ा भारी, वॉट्सऐप ग्रुप ने किया 76.5 लाख का फ्रॉड

इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन में ऑफर किया जा रहा मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें